November 17, 2024

दंगे में हुए नुकसान को लेकर उपायुक्त ने ली अधिकारियों की बैठक

Faridabad/Alive News : डेरा सच्चा सौदा सिरसा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम प्रकरण मामले में पंचकुला स्थित सीबीआई की विशेष अदालत द्वारा गत 17 अगस्त को सुनवाई पूरी कर दिए जाने के उपरान्त डेरा के अनुयायियों व दंगा करने वाले अन्य लोगों की वजह से 28 अगस्त तक हुए जानमाल के नुकसान की भरपाई करने के सम्बन्ध में माननीय उच्च न्यायलय द्वारा जारी आदेशों की अनुपालना में उपायुक्त समीरपाल सरो ने आज यहां अपने कार्यालय के सभाकक्ष में जिला के सभी सम्बन्धित अधिकारियों व अन्य संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक ली।

बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त एवं फरीदाबाद के एसडीएम जितेन्द्र दहिया, बडख़ल के एसडीएम रीगन कुमार, बल्लबगढ़ के एसडीएम प्रताप सिंह, नगराधीश सतबीर मान, हुडा के सम्पदाधिकारी महाबीर प्रसाद, रोड़वेज महाप्रबन्धक राजीव नागपाल तथा नगर निगम के संयुक्तायुक्त मुकेश सोलंकी प्रमुख रूप से उपस्थित थे। उपायुक्त सरो ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस दौरान किसी भी प्रकार के दंगे व आगजनी की वजह से जिस किसी भी विभाग के अन्तर्गत सम्पत्ति को यदि किसी तरह की हानि पहुंची है तो इसका विवरण निर्धारित प्रपत्र में भरकर आगामी 10 सितम्बर तक नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त के कार्यालय में दे दें ताकि इसकी जांच करके पूर्ण रूप से ब्यौरा भरा जा सके।

इस सम्बन्ध में नोडल अधिकारी एडीसी के अलावा एसडीएम बल्लबगढ़, एसडीएम बडख़ल, सम्पदाधिकारी हुडा, दो उप आबकारी एवं कराधान आयुक्त, एक संयुक्तायुक्त नगर निगम, संयुक्त निदेशक जिला उद्योग केन्द्र तथा दो विभागीय वरिष्ठ लेखा अधिकारियों को शामिल करके कमेटी का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन, पुलिस, हुडा व नगर निगम प्रशासन के अलावा जिला के औद्योगिक संगठन, एनएचपीसी, एनटीपीसी, एचपीसीसी, अडानी, रेलवे, डीएमआरसी, बीएसएनएल, एनएचएआई तथा आईओसी सहित जिले में केन्द्र सरकार से जुड़े अन्य किसी भी विभाग, एजेन्सी अथवा संगठन की ओर से भी सम्बन्धित दावा प्रपत्र भरकर जिला प्रशासन के पास जमा करवाया जा सकता है। इस सम्बन्ध में निर्धारित प्रपत्र की कॉपी जिला प्रशासन की वैबसाइट से भी डाउनलोड करके प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने कहा कि माननीय उच्च न्यायालय द्वारा इस सम्बन्ध में जारी किए गए दिशा-निर्देशों व हिदायतों की पालना के फलस्वरूप सम्बन्धित नुकसान की क्षतिपूर्ति शीघ्रातिशीघ्र की जायेगी।

बैठक में मण्डल वन अधिकारी रंजीता एम.एच., जिला राजस्व अधिकारी पी.डी. शर्मा, जिला सिविल सर्जन डा. गुलशन अरोड़ा, जिला शिक्षा अधिकारी डा. मनोज कौशिक, नगर निगम के मुख्य अभियन्ता डी. आर. भास्कर, लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सडक़ें) के अधीक्षण अभियन्ता राहुल सिंह, एफआईए के पूर्व प्रधान नवदीप चावला व सचिव कर्नल शैलेन्द्र कपूर सहित कई अन्य सम्बन्धित प्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।