January 23, 2025

उपायुक्त ने जल भराव के स्थाई समाधान के लिए सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को दिए निर्देश

Faridabad/Alive News : जिला में पानी की निकासी सुनिश्चित करने के लिए एनएचएआई, नगर निगम सहित अन्य सभी सम्बंधित विभाग आपस में तालमेल से कार्य सुनिश्चित करें। बरसात के दिनों में जलभराव की समस्या से आम नागरिकों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है तथा जल भराव के कारण सड़के टूटने की वजह से यातायात काफी मुश्किल हो जाता है। उपायुक्त विक्रम ने आज बुधवार को लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में जल भराव व सड़कों के मरम्मत कार्य की समीक्षा करते हुए यह बात कही।

उपायुक्त ने नगर निगम के अधिकारियों को जल निकासी के सभी चैम्बर्स की साफ़ सफाई कराने व उनकी मरम्मत करने के आदेश दिए। बैठक में अजरौंदा चौक, बाटा चौक, बल्लभगढ़ बस स्टैंड चौकी जैसे अन्य चिन्हित स्थानों की समीक्षा की गयी, जहाँ अक्सर जल भराव की स्थिति उत्पन्न होने के कारण आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ता है। उपायुक्त ने बिन्दुवार समीक्षा करते हुए सभी विभागों को आदेश दिए की बैठक में रखे गए बिन्दुओं सहित अन्य बिन्दुओं को चिन्हित कर जल्द से जल्द उन चिन्हित बिन्दुओं पर समस्या का समाधान किया जाए। उपायुक्त ने सबही विभागों के अधिकारियों को निरंतर स्पॉट इंस्पेक्शन करने के निर्देश भी दिए। जिससे समय पर ही समस्या को चिन्हित कर उसका समाधान किया जा सके।

उपायुक्त ने वायु की गिरती गुणवत्ता को देखते हुए कहा कि सभी विभाग अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाली सड़कों पर स्वीपिंग व पानी का छिड़काव निरंतर कराएं तथा साइन बोर्ड्स लगवाएं। बैठक में नगर निगम, एनएचएआई के अधिकारियों सहित अन्य सम्बंधित विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे।