November 23, 2024

उपायुक्त ने सरल केंद्र का किया औचक निरीक्षण

Faridabad/Alive News : जिला उपायुक्त ने बुधवार को सरल केंद्र के माध्यम से नागरिकों को मिलने वाली सुविधाओं का फीडबैक लेने के लिए सरल केंद्र का औचक निरीक्षण किया। डीसी ने सरल केंद्र स्थित टोकन काउंटर, रिकार्ड रूम, विभिन्न सेवाओं से जुड़ी विंडो आदि का निरीक्षण किया। डीसी विक्रम ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सरल केंद्र के माध्यम से नागरिकों को मिलने वाली सुविधाओं में किसी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने वहां पर बनाए जा रहे लाइसेंस, वाहनों के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट इत्यादि की प्रक्रिया को देखा।

इस दौरान उन्होंने वहां तैनात कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सरल केंद्र में विभिन्न कार्यों के लिए आने वाले नागरिकों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। साथ ही सभी कर्मचारी नागरिकों के साथ उचित व्यवहार करें। नागरिकों को निर्धारित समयावधि में सेवाएं उपलब्ध करवाई जाएं। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी कर्मचारी के खिलाफ शिकायत मिलती है तो उस पर नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।