January 28, 2025

उपायुक्त ने जिले के 467 क्षेत्रों को किया माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित

Palwal/Alive News : उपायुक्त नरेश नरवाल ने बताया कि जिला के नगर परिषद पलवल व होडल तथा नगर पालिका हथीन और खंड पलवल, पृथला, होडल, बडौली, हसनपुर व हथीन के विभिन्न क्षेत्रों में कुल 467 कोविड-19 पॉजीटिव केस मिलने पर संक्रमित व्यक्तियों के निवास स्थान की गलियों आदि संबंधित क्षेत्रों को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है।

उपायुक्त नरेश नरवाल द्वारा जारी आदेशों के अनुसार वार्ड नंबर-1 फिरोजपुर, वार्ड नंबर-2 नया गांव, वार्ड नंबर-30 आल्हापुर, महाराणा प्रताप कॉलोनी, वार्ड नंबर-3 इस्लामाबाद, किठवाडी, भगतजी कॉलोनी, वार्ड नंबर-4 कैलाश नगर, वार्ड नंबर-5 राजीव नगर, रेलवे कॉलोनी, मोहन नगर, वार्ड नंबर-9 हरि नगर, वार्ड नंबर-11 राम नगर, वार्ड नंबर-16 नजदीक बंसल नर्सिंग होम, वार्ड नंबर-18 शिव कॉलोनी, लक्खी विहार, वार्ड नंबर-20 श्याम नगर, तुहीराम कॉलोनी, बाइपास रोड, वार्ड नंबर-21 नजदीक पॉवर प्लस जिम सोहना रोड, वार्ड नंबर-23 आर्य नगर, वार्ड नंबर-24 मीट मार्किट, जिंदल नर्सिंग होम, नजदीक पंचवटी मंदिर, ओमेक्स सिटी, पंचवटी कॉलोनी, सिविल लाइन, पंचवटी रोड महाराणा प्रताप, सांवल विहार, वार्ड नंबर-25 खेल कला मौहल्ला, प्रेम जीवन हॉस्पीटल, वार्ड नंबर-31 धर्म नगर कॉलोनी, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, प्रकाश विहार, दर्शन नगर, नजदीक मंगला हाउस, गांव रसूलपुर, बलई, बढऱाम, बडौली, अच्छेजा, सिहोल, लाडियाका, असावटी, पृथला, बघौला, नगलाभीकू, देवली, हरफली, दूधौला, टीकरी ब्राह्मïण, पातली, जोहर खेडा, गेलपुर, फुलवाडी, रूंधि, जोधपुर, अनाजमंडी होडल, होडल, बस अड्डा, राविया पट्टी, भिडूकी, खाम्बी, मर्रोली, सिहा, मानपुर, बहीन, अंधोप, नागलजाट, कोंडल, नौरंगाबाद, मंडकोला, हथीन, कलसाडा में कोविड-19 पॉजीटिव केस मिलने पर संक्रमित व्यक्तियों के निवास स्थान की गलियों आदि संबंधित क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है।

इसी प्रकार वार्ड नंबर-1 अगवानपुर, वार्ड नंबर-2 कैलाश नगर, वार्ड नंबर-4 मोहन नगर, वार्ड नंबर-5 राजीव नगर, वार्ड नंबर-10 कुशलीपुर, वार्ड नंबर-11 राम नगर, वार्ड नंबर-13 अमिता नर्सिंग होम, वार्ड नंबर-15 आदर्श कॉलोनी, मोती कॉलोनी, सल्लागढ़, सैनी नगर, वार्ड नंबर-16 आदर्श कॉलोनी, वार्ड नंबर-18 शिव कॉलोनी, बसंत विहार, वार्ड नंबर-19 पीर वाली गली, शिव मंदिर पलवल, वार्ड नंबर-20 श्याम नगर, भूरा गिर मंदिर, गीता कॉलोनी, मंडी धर्मशाला, वार्ड नंबर-21 पुराना जीटी रोड पलवल, सोहना रोड, नीमतला मौहल्ला, वार्ड नंबर-22 गर्ग फर्नीचर हाउस, शेखपुरा, देव नगर, वार्ड नंबर-24 ओमेक्स सिटी, पंचवटी, सिविल लाइन, वार्ड नंबर-25 खेल मौहल्ला, कालरा कॉलोनी, वार्ड नंबर-27 हथीन गेट चौकी, वार्ड नंबर-30 एसआरएस सेक्टर-5, वार्ड नंबर-31 भवनकुंड, कारना, घोडी, जलहाका, बडौली, मीसा, अलावलपुर, खेडला, डाढोता, चिरवाडी, बलई, ललपुरा, रामपुर खोर, घुघेरा, दूधौला, देवली, भुर्जा, गदपुरी, जनौली, रजोलका, राखोता, किशोरपुर, अल्लीका, गेलपुर, टीकरी ब्राह्मïण, जीताखेडी, रहराना, बामनीखेडा, डकोरा, गुदराना, औरंगाबाद, मर्रोली, गोपालगढ़, मित्रोल, मानपुर, खटेला, हसनपुर, कोंडल, नागलजाट, मंडकोला, हथीन, नौरंगाबाद, राजकीय रिहायशी कॉलोनी हथीन में कोविड-19 पॉजीटिव केस मिलने पर संक्रमित व्यक्तियों के निवास स्थान की गलियों आदि संबंधित क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है।

इसी क्रम में वार्ड नंबर-2 कैलाश नगर, वार्ड नंबर-27 नूंह रोड नजदीक आरा मशीन, रायपुर, वार्ड नंबर-10 धौलागढ़, वार्ड नंबर-14 रसूलपुर रोड, न्यू एक्सटेंशन कॉलोनी, वार्ड नंबर-15 आदर्श कॉलोनी, बंसल नर्सिंग होम के पीछे, सल्लागढ़, धान मिल हरी नगर रसूलपुर रोड, वार्ड नंबर-16 सल्लागढ़, वार्ड नंबर-18 प्रकाश विहार, बंसत विहार, कल्याण कॉलोनी, कल्याण एन्कलेव, वार्ड नबर-19 नजदीक कमेटी चौक, पैठ मौहल्ला, पीर वाली गली, वार्ड नंबर-20 श्याम नगर, थाई चौपाल, वार्ड नंबर-21 सोहना रोड, वार्ड नंबर-23 सैनी कॉलोनी, आर्य नगर, सैनी नगर, झाबर नगर शेखपुरा, मोती कॉलोनी, वार्ड नंबर-24 पंचवटी कॉलोनी, पलवल, धौलागढ़, सिविल लाइन, वार्ड नंबर-24 ओमेक्स सिटी, वार्ड नंबर-25 गौरिल्ला मौहल्ला, कारना, वार्ड नंबर-30 एसआरएस सेक्टर-5, वार्ड नंबर-31 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, प्रकाश विहार, भवनकुंड, सिविल कोर्ट होडल, नानक डेरी रोड होडल, कच्चा तालाब, गांव अलावलपुर, कटेसरा, कुशक, टीकरी गुर्जर, चिरवाड़ी, जैबाबाद खेड़ली, लालगढ़, जलहाका, रसूलपुर, अमरपुर, थंथरी, बाता, कुलेना, बडौली, सदरपुर, चिरावटा, महेशपुर, असावटा, बामनीखेडा, किशोरपुर, धतीर, देवली, भुर्जा, जनौली, गौडोता, औरंगाबाद, गुधराना, मानपुर, सिहा, खाम्बी, लिखी, कोंडल, नाटोली, मंडकोला, जैनपुर, मढनाका हथीन, हथीन, नौरंगाबाद, रींडका में कोविड-19 पॉजीटिव केस मिलने पर संक्रमित व्यक्तियों के निवास स्थान की गलियों आदि संबंधित क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है।

उपायुक्त द्वारा जारी आदेशानुसार वार्ड नंबर-12 जवाहर नगर, वार्ड नंबर-13 न्यू कॉलोनी, वार्ड नंबर-14 न्यू एक्सटेंशन कॉलोनी, वार्ड नंबर-15 आदर्श कॉलोनी, रसूलपुर फाटक, वार्ड नंबर-17 कृष्णा कॉलोनी, वार्ड नंबर-31 हुडा सेक्टर-2, अलावलपुर, जनौली, टीकरी ब्राह्मïण, दीघोट, भुलवाना, बंचारी में कोविड-19 पॉजीटिव केस मिलने पर संक्रमित व्यक्तियों के निवास स्थान की गलियों आदि संबंधित क्षेत्रों को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है।

इसी प्रकार वार्ड नंबर-12 सत्यनारायण मंदिर कैंप, जवाहर नगर, कैंप कॉलोनी, वार्ड नंबर-13 न्यू कॉलोनी, तिकोना पार्क, वार्ड नंबर-17 कृष्णा कॉलोनी, वार्ड नंबर-31 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, हुडा सेक्टर-2, सौंद होडल में कोविड-19 पॉजीटिव केस मिलने पर संक्रमित व्यक्तियों के निवास स्थान की गलियों आदि संबंधित क्षेत्रों को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है।

इसी क्रम में वार्ड नंबर-11 कैंप कॉलोनी, वार्ड नंबर-12 देवीलाल पार्क, जवाहर नगर, कैंप पलवल, बाली नगर, वार्ड नंबर-13 न्यू कॉलोनी, कैलाश अपार्टमेंट आगरा चौक, वार्ड नंबर-17 राम नगर कृष्णा कॉलोनी, कृष्णा कॉलोनी, वार्ड नंबर-31 हुडा सेक्टर-2 पलवल, रहराना, सौंद होडल में कोविड-19 पॉजीटिव केस मिलने पर संक्रमित व्यक्तियों के निवास स्थान की गलियों आदि संबंधित क्षेत्रों को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है।

कंटेनमेंट जोन क्षेत्रों में ड्यूटी मजिस्ट्रेट तथा एसडीएम पलवल व एसडीएम होडल कंटेनमेंट प्लान (स्वास्थ्य विभाग) के प्रोटोकॉल के अनुसार सभी आवश्यक हिदायतों का सख्ती से अनुपालना करवाना सुनिश्चित करेंगे। जिला कंटेनमेंट प्लान के प्रोटोकॉल के अनुसार इन क्षेत्रों में आवाजाही नियंत्रित कर दी गई है। साथ ही कोविड-19 संक्रमण से क्षेत्रवासियों के बचाव के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

उपायुक्त के जारी आदेशों के तहत इन क्षेत्रों में पॉजीटिव केस मिलने पर कोविड-19 के संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए पर्याप्त आशा व आंगनवाड़ी वर्कर की टीमें डोर टू डोर स्क्रीनिंग व थर्मल स्कैनिंग करेंगी। इन क्षेत्रों को पूर्णतया सेनेटाइज करने का कार्य संबंधित बीडीपीओ व नगर परिषद अथवा नगर पालिका की ओर से किया जाएगा।

एक आंगनवाड़ी सुपरवाइजर तथा संबंधित क्षेत्र की सीडीपीओ की निगरानी में यह कार्य होगा। इसके अतिरिक्त नागरिक अस्पताल पलवल में कंट्रोल रूम (कोरोना वॉर रूम) स्थापित किया हुआ है तथा नोडल अधिकारी डा. नवीन गर्ग को इसका इंचार्ज नियुक्त किया हुआ है। निर्धारित किए गए माइक्रो कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए संबंधित उपमंडल के एसडीएम ओवरऑल मजिस्ट्रेट होंगे। स्वास्थ्य विभाग के मानक प्रोटोकोल के अनुसार सिविल सर्जन कंटेनमेंट प्लान का विवरण तैयार करेंगे तथा इन क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग की ओर से ऐम्बुलेंस, अन्य पैरामैडिकल स्टॉफ व बीमार लोगों के स्वास्थ्य की जांच के लिए मोबाइल चैकअप वैन सहित कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए सभी आवश्यक कार्य किए जाएंगे।

कंटेनमेंट प्लान के अनुरूप एस.ओ.पी. की हिदायतों की पालना करते हुए सभी विभाग अपने-अपने कार्य करेंगे। इन आदेशों का उल्लंघन करने वाले अधिकारी व कर्मचारी के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 56 के तहत कार्रवाई की जाएगी।