January 26, 2025

हरियाणा का मान बढ़ाने वाली अभिलाषा बड़क को डिप्टी सीएम ने दी बधाई

Chandigarh/Alive News: देश की पहली लड़ाकू हेलीकॉप्टर की महिला पायलट बनने पर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत ने रोहतक जिला के गांव बालंद की रहने वाली अभिलाषा बड़क को बधाई दी। चौटाला ने कहा कि हरियाणा को अपनी बेटियों पर नाज है और राज्य की होनहार बेटियां खेल व पढ़ाई के साथ-साथ सेना में भी शामिल होकर प्रदेश को गौरवान्वित कर रही हैं।

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने पायलट अभिलाषा को लड़ाकू हेलीकॉप्टर की देश की पहली महिला पायलट बनने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि अभिलाषा देश एवं प्रदेश की उन बेटियों के लिए प्रेरण साबित होंगी जो सेना में भर्ती होकर देश-सेवा में सहयोग देने की इच्छा रखती हैं।

अभिलाषा बड़क भी उसी स्कूल की विद्यार्थी रही हैं जिस स्कूल के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला विद्यार्थी रहे हैं। उपमुख्यमंत्री अपने स्कूली दिनों के साथियों व सहयोगियों से सोशल मीडिया के माध्यम से कनेक्ट रहते हैं। इस अवसर पर पायलट अभिलाषा बड़क के साथ उनके पिता रिटायर्ड कर्नल ओम सिंह बड़क भी थे।