November 17, 2024

रुकी हुई पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए विभाग ने सीएम को भेजी फाइल

Chandigarh/Alive News: हरियाणा में अनुसूचित जाति और पिछड़े वर्ग के विद्यार्थियों के लिए शुरू की गई पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना में करोड़ों रुपए के घोटाले की विजिलेंस जांच की वजह से करीब तीन हजार विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति रुकी हुई है। इसे लेकर प्रभावित छात्र कई जगह पर धरना प्रदर्शन कर चुके हैं।

वही हरियाणा कल्याण विभाग ने इस संदर्भ में मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है, ताकि प्रभावित विद्यार्थियों को रुकी हुई छात्रवृत्ति प्रदान की जा सके। इसकी पुष्टि हरियाणा कल्याण विभाग की उपनिदेशक सीमा अग्रवाल ने की है। उन्होंने बताया कि 2021-22 और अगली पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना में किसी प्रकार का अड़चन नहीं है।

लाभार्थी पात्र विद्यार्थियों को इस योजना का लाभ समय पर दिया जा रहा है, लेकिन विजिलेंस जांच की वजह से करीब 3000 विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति रुकी हुई है। विभाग की 4 सदस्य जांच कमेटी की रिपोर्ट के बाद अनुसूचित जाति एवं पिछड़े वर्ग कल्याण विभाग के तत्कालीन महानिदेशक ने मामले में 5 कर्मियों को निलंबित और दो अधिकारियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया था।

इस मामले में एफ आई आर दर्ज हुई थी। बता दें कि छात्रवृत्ति में घोटाला उजागर होने के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने राज्य सतर्कता ब्यूरो के महानिदेशक को स्पेशल जांच टीम गठित करने का निर्देश दिया था। वहीं अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के प्रधान सचिव निर्जा शेखर को तुरंत प्रभाव से संबंधित सारे रिकॉर्ड स्टेट विजिलेंस ब्यूरो को सौंपने को कहा था।