November 18, 2024

डीईओ ने दोनों पदक विजेताओं को भेंट स्वरुप प्रदान किए 21-21 हजार रुपये

Faridabad/Alive News : राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में शनिवार को पैरा ओलंपिक पदक विजेता, टोक्यो 2020 के मनीष नरवाल एवं सिंहराज अधाना का सम्मान जिला शिक्षा अधिकारी रितु चौधरी, खंड शिक्षा अधिकारी बलबीर कौर व प्रधानाचार्य सतेन्द्र कुमार सौरोत द्वारा किया गया।

इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी रितु चौधरी ने दोनों ओलंपिक पदक विजेताओं तथा पार्षद प्रतिनिधि मुकेश डागर द्वारा विद्यालय मे नवनिर्मित मुख्य द्वार तथा बहुउपयोगी शालिका (शेड) का लोकार्पण भी किया।
कार्यक्रम के सहयोगी फरीदाबाद एस्टेट एजेंट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष आकाश गुप्ता, महासचिव सरदार गुरमीत सिंह व पर्यावरणवादी ओमवीर द्वारा विद्यार्थियों को प्रसाद वितरण किया गया। स्वर्ण पदक विजेता मनीष नरवाल और द्वि-पदक विजेता सिंह राज ने अपनी संघर्ष की कहानी बता कर विद्यार्थियों को प्रेरित किया।
 
दोनों खिलाड़ियों ने बताया कि कई बार हम मंजिल के समीप पहुंचकर हार मान जाते हैं किंतु धैर्य से आगे बढ़ते रहे तो सफलता निश्चित रूप से मिलती है। इस अवसर पर फरीदाबाद स्टेट एजेंट्स वेलफेयर (फीवा) एसोसिएशन द्वारा 60 हजार बैंच मॉडल संस्कृति स्कूल को दिए। वहीं जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा दोनों पदक विजेताओं को 21-21 हजार रुपये भेंट स्वरुप प्रदान किया गया।