January 23, 2025

94 क्षेत्र हुए कंटेनमेंट जोन से डिनोटिफाई

Palwal/Alive News : उपायुक्त नरेश नरवाल ने वार्ड नंबर-2 फिरोजपुर, वार्ड नंबर-28 गुप्तगंज, लाइनपुरा मौहल्ला, वार्ड नंबर-3 इस्लामाबाद, वार्ड नंबर-10 सांवल विहार कॉलोनी, जिला कोर्ट, वार्ड नंबर-11 असावटी मोड, राम नगर कॉलोनी, वार्ड नंबर-15 आदर्श कॉलोनी, वार्ड नंबर-18 प्रकाश विहार, वार्ड नंबर-19 लक्खी विहार कॉलोनी, वार्ड नंबर-20 श्याम नगर, वार्ड नंबर-21 पुराना सोहना रोड, आगरा चौक, गीता भवन, नजदीक जंगेश्वर मंदिर, वार्ड नंबर-22 देव नगर, वार्ड नंबर-23 सैनी नगर, मोती कॉलोनी, वार्ड नंबर-24 पंचवटी कॉलोनी, ओमेक्स सिटी, वार्ड नंबर-25 एकता नगर, गांव लालपुरा, कटेसरा, चिरवाडी, अलावलपुर, सदरपुर, अमरौली, जनौली, खजूरका, घुघेरा, फुलवाडी, किशोरपुर, बाता, गेलपुर, रायदासका, पृथला, देवली, करमन, खाम्बी, भुलवाना, औरंगाबाद, मित्रोल, मानपुर, लोहिना, सौंदहद, वार्ड नंबर-2 होडल, होडल, आलीमेव, मालूका, वार्ड नंबर-6 हथीन, हथीन शहर, गहलब, मंडोरी को कंटेनमेंट जोन से डिनोटिफाई करने के आदेश जारी किए है।

उपायुक्त द्वारा जारी आदेशानुसार पूर्व में निर्धारित किए गए माइक्रो कंटेनमेंट जोन्स के क्षेत्रों, गली व घरों को कंटेनमेंट जोन से डिनोटिफाई करने के आदेश जारी किए है, जिनमें वार्ड नंबर-13 न्यू कॉलोनी, वार्ड नंबर-17 कृष्णा कॉलोनी, वार्ड नंबर-31 हुडा सेक्टर-2, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी शामिल हैं।
इन क्षेत्रों ने कोविड-19 के प्रोटोकोल के अनुसार 14 दिन की अवधि पूर्ण कर ली है, जिसके चलते जिला प्रशासन ने संबंधित क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन से डिनोटिफाई कर दिया है।