January 27, 2025

राजकीय बाल माध्यमिक विद्यालय में डेंगू और मलेरिया जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

Faridabad/Alive News : बढ़ते हुए डेंगू और मलेरिया के प्रकोप को ध्यान में रखते हुए राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नम्बर 3 एन आई टी फरीदाबाद की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई (एन.एस.एस. युनिट ) ने एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया जिसमे लगभग 130 स्वयंसेवकों विद्यालय के सभी छात्रों ने भाग लिया। इस अवसर पर एन.एस.एस. युनिट ने एक वर्कशॉप का भी आयोजन किया। वर्कशॉप के अवसर पर बी.के अस्पताल से हैल्थ इंस्पेक्टर हरिन्दर सिंह ने एन.एस.एस. स्वयंसेवकों और सभी छात्रों को मच्छरों से होने वाली सभी बिमारियों के बारे विस्तार से बताकर उनसे बचने के उपाय बताये।

आज शिविर की वर्कशॉप के बाद, मच्छरों से फैलने वाली बीमारी डेंगू व मलेरिया के बढ़ते प्रकोप को लेकर विधालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई (एन.एस.एस. युनिट ) ने आज 3 नम्बर मार्किट में डेंगू, चिकनगुनिया व मलेरिया बीमारी के प्रति बचाव व जागरूकता बढ़ाने के लिये एन.एन.एस. स्वयंसेवको द्वारा एक जागरूकता रेली का आयोजन किया 7 स्कूल के एन.एस.एस. प्रभारी सुशील कणवा व हेल्थ इंस्पेक्टर हरिंदर सिंह ने एन.एस.एस. स्वयंसेवकों को मच्छरों से फैलने वाली डेंगू, चिकनगुनिया व मलेरिया बीमारी के विषय पर बोलते हुए मच्छरों से अपने आप को किस प्रकार से बचाया जाये के बारे विस्तार से बताया और मच्छरों को पनपने से रोकने सम्बन्धी उपाय बताये 7 सुशील कणवा ने बताया की स्कूल की एन.एस.एस. इकाई के सभी स्वयंसेवक गाँव में घर-घर जाकर यह सुनिश्चत करेंगे की, कही किसी कूलर ,गमले ,टायर ,घड़े आदि में पानी तो नही ठहरा हुआ है ।

स्वयंसेवक सभी गाँव वालो से अपील करेंगे की कूलर, गमलो, टायर, या मटको आदि में पानी न रहने दे क्योकि इन में ठहरा हुआ पानी मच्छरों के लार्वा को पनपाता है इस अवसर पर स्वयंसेवको को ट्रेनिंग भी दी गयी इसके बाद स्वयंसेवको ने गाँव मेवला महाराजपुर में जागरूकता के लिए एक रैली भी निकली जिसको विद्यालय प्रधानाचार्य सुरेंदर कुमार मदान ने हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रिंसिपल विद्यालय प्रधानाचार्य सुरेंदर कुमार मदान, सतपाल शास्त्री, राजेश कुमार, डॉ. जितेंद्र शर्मा, भीम सिंह, देवेंद्र कुमार, अशोक कुमार, शिव दत्त, जिले सिंह, त्रिलोचन सिंह, अनीता रानी, कृष्णा शर्मा, रोज़ी बाला, कमलेश सचदेव, उत्तम कौर, नीलम रानी, उमा रानी ने भी अपने विचार रखे ।