January 24, 2025

ओटीटी संचालकों से प्रयोग शुल्क की मांग उचित

New Delhi/Alive News: सेल्यूलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने सोमवार को कहा कि दूरसंचार सेवा प्रदाताओं की ओटीटी संचालकों से प्रयोग शुल्क की मांग उचित और तर्कसंगत है। इससे अर्थव्यवस्था में सहयोग भी दे सकेंगे।

कुछ दिन पहले ही भारतीय इंटरनेट और मोबाइल संघ ने कहा था कि राजस्व में हिस्सेदारी की मांग इंटरनेट निरपेक्षता का परोक्ष रूप से उल्लंघन है। इसके जवाब में सीओएआई ने इसे भ्रामक बताया है। सीओएआई की महा निर्देशक एसपी कोचरने आई एएमएआई का नाम लिए बगैर कहा है कि कुछ संस्थाएं स्वार्थ के तहत भ्रामक तरीके से इंटरनेट निरपेक्ष ओटीपी के लिए निजामकीय ढांचे की जरूरत और उपयोग शुल्क के मुद्दे को गलत बता रहे हैं। सीओएआई ने कहा कि सभी सदस्य इंटरनेट निरपेक्षता नियमों का पालन करने के लिए प्रतिबद्ध है।