January 23, 2025

17 फरवरी से खुलेगा दिल्ली विश्वविद्यालय, केवल इन विद्यार्थियों को मिली आने की अनुमति

New Delhi/Alive News: दिल्ली विश्वविद्यालय खोलने को लेकर चला आ रहा संशय अब खत्म हो गया। इसे खोलने को लेकर आधिकारिक बयान आ गया है। अब डीयू 17 फरवरी से खुलेगा। इस दौरान प्रथम सेमेस्टर के छात्रों को अभी नहीं बुलाया जाएगा, बाकि स्नातक, स्नातकोत्तर के सभी छात्रों को बुलाया जाएगा।

मिली जानकारी के अनुसार प्रथम सेमेस्टर के छात्रों की मार्च में ओपन बुक परीक्षा होनी है। स्नातक के द्वितीय, तृतीय वर्ष और स्नातकोत्तर के छात्रों को परिसर में प्रवेश की अनुमति देंगे। कक्षाए आफलाइन चलेंगी। बता दें कि इससे पहले ही डीयू को खोलने की मांग काफी जोर पकड़ती जा रही थी। कुलपति ऑफिस के पास छात्र लगातार प्रदर्शन कर रहे थे। मंगलवार को प्रदर्शन के दौरान आम आदमी पार्टी समर्थित छात्र संगठन सीवाइएसएस के सदस्य कमल तिवारी ने आत्मदाह की कोशिश की।

छात्र ने अपने ऊपर पेट्रोल छिड़क लिया। माचिस भी जलाने वाला था तभी पुलिस ने हिरासत में ले लिया। दिल्ली पुलिस ने इस बाबत बयान भी जारी किया, जिसमें कहा गया कि पेट्रोल में पानी मिला हुआ था। छात्र को हिंदूराव अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने छात्र के खिलाफ किसी भी तरह की कानूनी कार्रवाई से भी इन्कार किया। दिल्ली पुलिस ने कहा कि छात्र के खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है, उसकी काउंसलिंग कराई गई है। छात्र संगठनों के प्रदर्शन के कारण नार्थ कैंपस के छात्र मार्ग को बंद करना पड़ा था।