January 18, 2025

दिल्ली स्कॉलर्स इंटरनेशनल स्कूल ने 71वां स्वतंत्रा दिवस धूमधाम से मनाया

Faridabad/ Alive News: दिल्ली स्कॉलर्स इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर-88 ग्रेटर फरीदाबाद में 71वां स्वतंत्रा दिवस का कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए सीनियर विंग एवं जूनियर विंग ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के चेयरमैन टी एस दलाल, मैनेजर शायरी प्रयास दलाल एवं मुख्याध्यापिका रश्मि सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर किया। बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में बहुत ही सुंदर देशभक्ति के गीतों एवं नृत्य का आयोजन किया गया।

कक्षा पांचवी के छात्रों ने देश को आजाद कराने के लिए देश भक्तों के द्वारा दिए गए बलिदानों को एक नाटक के रूप में प्रस्तुत कर देशभक्ति से ओत-प्रोत कर दिया जिससे वातावरण जय हिंद जय भारत की ध्वनि से गूंज उठा। इस अवसर पर देश के लिए शहीद हुए देशभक्तों के बलिदान को याद किया गया। विद्यालय का वातावरण पूरी तरह से देश भक्ति से सराबोर हो गया। विद्यालय के चेयरमैन पर प्रबंधक और मुख्य अध्यापिका ने देशभक्ति से संबंधित भाषण देते हुए सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी