January 20, 2025

दिल्ली-एनसीआर: तेज आंधी के बाद बारिश से मौसम हुआ सुहावना, आगामी दिनों में भी मौसम रहेगा परिवर्तनशील

New Delhi/Alive News: दिल्ली एनसीआर में मौसम ने अचानक करबट ली है। गर्मी का प्रकोप झेल रहे दिल्लवासियों को आज राहत देखने को मिल रही है। दिल्ली एनसीआर में सोमवार की रात से लेकर मंगलवार की सुबह तक तेज़ हवाएं चलती रहीं और इस दौरान रुक-रुक कर बारिश भी देखने को मिली। तेज हवाओं के कारण आसमान में धूल उड़ने लगे तो वहीं बारिश ने दिल्लीवासियों को गर्मी से राहत दिलवाई।

रुक-रुक कर कई घंटों तक हुई बारिश के कारण मौसम सुहाना हो गया है। बारिश के कारण तापमान में तो गिरावट दर्ज हुई ही है साथ ही उमस भरी गर्मी से भी लोगों को राहत मिली है। दिल्ली में मौसम को लेकर विभाग की जारी पूर्वानुमान के अनुसार राजधानी के 2-3 जून को आसमान में बादलों छाए रहेंगे और बूंदाबांदी भी देखने को मिल सकती है।

मौसम विभाग के बताया है कि अगले दो-तीन दिनों में बारिश के आसार के बावजूद दिल्ली में तापमान करीब 38 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार सोमवार को दिल्ली में मई का औसत तापमान 13 साल में सबसे कम रहा।