June 26, 2024

दिल्ली हाई कोर्ट ने दी मनीष सिसोदिया को जमानत, परिवार की शादी समारोह में होंगे शामिल

Delhi/Alive News दिल्ली- सीएम अरविंद केजरीवाल के बाद मनीष सिसोदिया को दिल्ली हाई कोर्ट से जमानत मिली है. दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी नेता मनीष सिसोदिया को दिल्ली हाईकोर्ट ने तीन दिन की जमानत दी है.

अदालत ने परिवार की शादी समारोह में शामिल होने के लिए सिसोदिया को जमानत दी है.शराब नीति केस में जेल में बंद दिल्ली के पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट आज सुनवाई हुई. 8 मई को हुई पिछली सुनवाई में ED और CBI के वकीलों ने जस्टिस स्वर्णकांता शर्मा से कहा था कि हमें जवाब दाखिल करने के लिए एक हफ्ते का समय चाहिए.

3 मई की सुनवाई में कोर्ट ने ED-CBI को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। साथ ही सिसोदिया को बीमार पत्नी सीमा से हफ्ते में एक बार मिलने की परमिशन भी दी थी.

बता दे. मनीष सिसोदिया को 26 फरवरी 2023 को CBI ने करीब 8 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था. इसके बाद ED ने भी उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किया था.