January 19, 2025

दिल्ली डेयर डेविल्स ने दी लाइव क्रिकेट अकादमी 7 विकेट से शिकस्त

Faridabad/Alive News : दिल्ली डेयर डेविल्स क्रिकेट अकादमी ने सूरजकुंड स्थित अरावली इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित सीनियर वर्ग के मैच में सौरभ भटनागर के हरफनमौला प्रदर्शन एवं सिद्धार्थ प्रताप के शानदार अर्धशतक की बदौलत लाइव क्रिकेट अकादमी को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी।

सौरभ भटनागर को उसके शानदार खेल के मैन ऑफ द मैच चुना गया। लाइव क्रिकेट अकादमी बल्लभगढ़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। लाइव क्रिकेट अकादमी ने 39 ओवर में 1० विकेट के नुकसान पर 2०3 रन बनाए। रवि कुमार ने लाइव क्रिकेट अकादमी की तरफ से सर्वाधित 7० गेंदों में 75 रन बनाए।

स्कोर का पीछा करते हुए दिल्ली डेयर डेविल्स की टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 36 ओवर में ही लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। दिल्ली डेयर डेविल्स टीम की ओर से सौरभ भटनागर ने हरफनमौला खेल का प्रदर्शन करते हुए दो विकेट लिए और 64 गेंदों में 6० रन बनाए। वहीं सिद्धार्थ प्रताप ने 49 गेंदों में 55 रनों की जोरदार पारी खेली।