Palwal/Alive News: श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय (विवि) द्वारा गुरु शिष्य कौशल सम्मान योजना के तहत प्रशिक्षित महिलाओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। प्रशिक्षित महिलाओं ने इस दौरान अपने अनुभव भी साझा किया।
श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय की कुलसचिव प्रोफेसर ज्योति राणा ने कहा कि गुरू शिष्य एक महान परंपरा है। एक गुरु शिष्य के जीवन को उज्ज्वल बनाने का अवसर प्रदान करता है। गुरु से कौशल प्राप्त कर शिष्य जीवन भर के लिए आत्मनिर्भर बन सकता है। गुरू शिष्य कौशल सम्मान योजना का दायित्व मिलना श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के लिए अत्यंत महत्वाकांक्षी उपलब्धि है।
उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त करने से समाज में अनुभवी लोगों को दूसरों को प्रशिक्षण देने का अवसर मिलेगा। इससे युवा पीढ़ी उनके अनुभव का लाभ उठाकर आत्मनिर्भर बनेगी। गुरु शिष्य कौशल सम्मान योजना की प्रभारी संयुक्त निदेशक डॉ. नीति अरोड़ा ने कहा कि समाज के अनुभवी व्यक्तियों को ढूंढकर उनका सम्मान करना और कौशल को युवाओं तक पहुंचाना हमारा उद्देश्य है।
हेल्थ एंड ब्यूटी केयर के क्षेत्र में फरीदाबाद की महिलाओं को प्रशिक्षित किया गया है। उन्हें प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए है। तकनीकी सलाहकार पीयूष चक्रवर्ती ने कहा कि गुरु शिष्य कौशल सम्मान योजना के अंतर्गत महिलाओं के पूर्व अनुभव का मूल्यांकन कर उसे मान्यता दी गई है। सभी महिलाओं को 10 दिन का विशेष प्रशिक्षण भी दिया गया है। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली महिलाओं ने अपने अनुभव साझा किए।