June 23, 2024

रक्षामंत्री ने कृष्णपाल गुर्जर को बताया साफ व स्वच्छ छवि का नेता

Faridabad/Alive News : रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर के समर्थन में पलवल विधानसभा के खादर क्षेत्र के गांव सोलड़ा में आयोजित विजय संकल्प रैली में बोलते हुए कहा कि भारत विश्व की सबसे बड़ी महाशक्ति बनने जा रहा है, जो समूचे विश्व के कल्याण के लिए कार्य करेगा। रक्षा मंत्री ने कहा कि सेना के शौर्य और पराक्रम को देखते हुए सीमाओं पर बुनियादी ढांचा को मजबूत बनाया गया है। सेना को हर तरह से ताकतवर बनाने का कार्य मोदी सरकार ने इन 10 वर्षों में किया है।

राजनाथ सिंह ने कहा कि भाजपा ने पिछले 10 वर्षों में ऐतिहासिक कार्य किए हैं। अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण किया गया। प्रभु राम अपनी कुटिया से निकलकर अपने महल में प्रवेश कर चुके हैं। भारत में राम राज्य का आगाज हो चुका है। कृष्णपाल गुर्जर की तारीफ करते हुए रक्षामंत्री ने कहा कि कृष्णपाल साफ व स्वच्छ छवि के नेता हैं। कृष्णपाल गुर्जर ने अपने दस वर्ष के संसदीय कार्यकाल में लोगों की निस्वार्थ सेवा की है, इसलिए 25 मई को भाजपा को वोट देकर कमल खिलाने का कार्य करें, क्योंकि कृष्णपाल गुर्जर को दिया गया एक-एक वोट सीधे तौर पर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का कार्य करेगा।

भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर ने फरीदाबाद की धरा पर पधारने पर केंद्रीय राजनाथ सिंह का स्वागत करते हुए कहा कि उनका आशीर्वाद सदैव उन पर रहा है, जब भी वह चुनाव लड़े हैं, राजनाथ सिंह जी उन्हें आर्शीवाद देने जरूर आए हैं। जब वह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे, तब उनके आर्शीवाद से मुझे हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष बनकर कार्य करने का अवसर मिला। उन्होंने कहा कि दस साल पहले देश में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार बनाई और उस सरकार ने भारत को नई दिशा दी है। खादर का यह क्षेत्र फरीदाबाद के पिछड़े क्षेत्रों में गिना जाता था, जेवर एयरपोर्ट बनने के बाद यह क्षेत्र फरीदाबाद का ताज होगा।

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से दिल्ली एयरपोर्ट बनने का लाभ गुरुग्राम को मिला उसी तरह जेवर एयरपोर्ट बनने का लाभ फरीदाबाद को मिलेगा। किसानों की जमीनों के भाव आसमान छूएंगे और उनके यहां खुशहाली आएगी। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि भारत के स्वाभिमान और उसकी प्रभुत्ता के लिए आने वाली 25 मई को भाजपा के पक्ष में मतदान करके नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का कार्य करे।

इससे पहले भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर व क्षेत्र की कौने-कौने से आई मौजिज सरदारी ने केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का सम्मान रुपी पगड़ी बांधकर एवं फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर जेवर के विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह, विधायक दीपक मंगला, नयनपाल रावत, पलवल जिलाध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया, ठाकुर हरेंद्रपाल राणा, पूर्व मंत्री सुभाष कत्याल, लोकसभा प्रभारी जीएल शर्मा, जवाहर सौरोत, सोहनपाल छोकर, दीपक डागर, गौरव गौतम, वीरपाल दीक्षित, विरेंद्र बैंसला, भगत सिंह घुघेरा, सरपंच राजेश ठाकुर सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।