December 25, 2024

पाल स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाई दीपावली

Faridabad /Alive News :  सेक्टर-55 स्थित पाल सी. सै. स्कूल में दीपावली पूरे जोश और हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर स्कूल में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमे छात्रों ने मनमोहक रंगोली बनाई व दिवाली पर विचार रखे।

साथ ही दीये व मोमबत्तियां जलाकर अपनी क्लासेस को रोशन किया। बच्चों ने एक-दूसरे को मिठाई भी खिलाई। वही प्राइमरी विंग के छात्र-छात्राए  सीता, राम, लक्ष्मण व हनुमान की वेशभूषा में स्कूल में उपस्थित हुए।

इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन आर. सी. पाल ने सभी को दीपावली की शुभकानाए देते हुए प्रदुषण रहित दीपावली मानाने की अपील की।