December 28, 2024

पंजाबी समाज के भविष्य को लेकर गहन चर्चा-हरीश आज़ाद

Faridabad/Alive News: हरियाणा पंजाबी संस्कृति संघ के प्रदेश अध्यक्ष हरीश चन्द्र आज़ाद ने बताया कि कदवार पंजाबी नेताओं की फरीदाबाद में गहन चर्चा हुई जिसमें पूर्व मंत्री व पंजाबी एकता मंच के अध्यक्ष ए सी चौधरी के निवास स्थान पर हरियाणा सरकार में ग्रह मंत्री रहे। अखिल भारतीय पंजाबी जागृति मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष बत्तरा ने पंजाबी समाज सेवकों हरीश चन्द्र आज़ाद, परिक्षित मदान कुरुक्षेत्र से और मदन कत्याल करनाल से इनके साथ एक बैठक रखी जिसमें पंजाबी समाज के भबिष्य को लेकर बात हुई।

पूर्व मंत्री ए सी चौधरी ने कहा कि वह अपने पंजाबी समाज के उत्थान के लिये हमेशा समाज के साथ खड़े है और हम सभी पंजाबी नेता मिलकर जल्दी ही भविष्य की योजनाओं की घोषणा करेगें जिससे सदियों से राजनितिक महत्वकांशा की भेंट चढ़ रहा पंजाबी समाज ऊभरकर आगे आ सके। पूर्व मंत्री सुभाष बत्तरा ने बताया कि कुछ दिन पहले ही उन्होंने कांग्रेस व भाजपा द्वारा पंजाबी समाज की अन्देखी पर रोष प्रकट करते हुए प्रेसवार्ता करके पंजाबियों का महाकुम्भ करने का ऐलान किया और इसी के लिय वह प्रदेश के सभी पंजाबी नेताओं और समाजसेवियों से मिल रहे। उन्होने कहा कि माननीय ए सी चौधरी ने हमारे समाज की कमान बहुत अच्छी तरह से सम्भाली।

करीब 8 वर्षों में एक कार्य भी पंजाबी समाज के हित के लिय सरकार द्वारा नहीं किया गया। जबकि मैने हरियाणा पंजाबी संस्कृति संघ के नेतृत्व में प्रदेश के हर पंजाबी विद्यायक को ज्ञानप अपनी टीम के साथ उनके निवास स्थान पर दिया था कि बंटवारे में पंजाबी समाज के 12 लाख कुर्बान हुए हमारे बुजुर्गों की पीढियों को आज भी पाकिस्तानी व रिफूज़़ी बोला जाता है इसलिये इस पर एक कानून लाया जाये कि हमें पाकिस्तानी और रिफूज़ी कहना अपराधिक दायरे में लाया जाये लेकिन अभी तक उस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई तो अब हम मजबूर होकर अपने समाज को एकत्रित करके अपना हक अपने दम पर लेगें।
इस मौके पर पंजाबी समाज सेवकों परिक्षित मदान व मदन कत्याल ने भी अपने विचार रखे।