January 23, 2025

कोरोना के मामलों में आयी कमी, जबकि 290 लोगों की हुई मौत

New Delhi/Alive News : कोरोना संक्रमण के मामलों को लेकर सोमवार का दिन राहत भरा रहा। कोरोना के दैनिक मामलों में सोमवार को गिरावट दर्ज की गयी। लंबे समय के बाद कोरोना के दैनिक मामलों में कमी आई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना के 31,222 नए मामले दर्ज किए गए, 42,903 लोगों ने इस बीमारी को मात दी है, जबकि 290 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया है।

राहत की बात है कि केरल, महाराष्ट्र में भी कोरोना के नए केस कम हो रहे हैं। टीकाकरण की रफ्तार तेज होने से लोगों की बॉडी में हार्ड इम्यूनिटी तैयार हो रही है, जिससे संक्रमण की चपेट में लोग कम आ रहे हैं। आईसीएमआर के मुताबिक 6 सितंबर तक 53 करोड़ से ज्यादा टेस्ट हो चुके हैं। जबकि, सोमवार को 15 लाख से ज्यादा सैंपल की जांच हुई है।