January 23, 2025

कोरोना के दैनिक मामलों में गिरावट, लेकिन बढ़ते मौत के आंकड़ों ने बढ़ाई चिंता, बीते 24 घंटे में 2.09 लाख मरीजों की पुष्टि

New Delhi/Alive News: देश में कोरोना कहर लगातार जारी है। रोजाना दो लाख से ऊपर मामले सामने आ रहे हैं। हालांकि, स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा इस सप्ताह के आंकड़े देखें तो कुछ राहत देखने को मिली है, क्योंकि कोरोना मरीजों की संख्या में 19 फीसदी तक की कमी देखी गई है लेकिन मृतकों के आंकड़ों में 41 फीसदी का इजाफा हुआ है।

24-30 जनवरी के आंकड़े देखें तो इस दौरान कुल 17.5 लाख मरीज संक्रमित हुए हैं और 3770 की मौत हुई जबकि इससे पिछले सप्ताह को देखें तो इस दौरान 21.7 लाख मामले सामने आए और 2680 लोगों की मौत हुई। देश में कोरोना मृतकों की संख्या ने अक बार फिर से चिंता बढ़ा दी है। बीते 24 घंटों में 959 लोगों की मौत हो गई है जो कि चिंताजनक है। इस दौरान 2.09 लाख मरीज संक्रमित भी हुए। इस दौरान 2,62,628 लोग स्वस्थ भी हो गए। रविवार को भी 891 लोगों की मौत हुई थी जबकि शनिवार को 871 लोगों की मौत हुई थी।

देश में कोरोना संकट का दौर लगातार जारी है। महामारी की मौजूदा स्थिति देखी जाए तो अब भी रोजाना दो लाख से ऊपर मामले सामने आ रहे हैं। हालांकि, स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा इस सप्ताह के आंकड़े देखें तो कुछ राहत देखने को मिली है, क्योंकि कोरोना मरीजों की संख्या में 19 फीसदी तक की कमी देखी गई है लेकिन मृतकों के आंकड़ों में 41 फीसदी का इजाफा हुआ है।