January 23, 2025

सुप्रीम कोर्ट से आएगा हरियाणवी युवाओं के हक में फैसला: डिप्टी सीएम

Chandigarh/Alive News: प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा सरकार स्थानीय युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार दिलाने के कानून पर लगे स्टे को हटवाने के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है। हरियाणा के युवाओं के हितों को ध्यान में रखते हुए सरकार के पक्ष को सुप्रीम कोर्ट में रखा गया जिस पर सोमवार को सुनवाई होगी।

उन्होंने उम्मीद जाहिर करते हुए कहा कि देश की सर्वोच्च अदालत पर उनका पूरा भरोसा है और जल्द ही राज्य के युवाओं को रोजगार में उनका हिस्सा मिलेगा। डिप्टी सीएम ने यह बात शुक्रवार को झज्जर जिले के दौरे के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए कही। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि वे हरियाणा की नौकरियों में स्थानीय युवाओं को रोजगार का अधिकार दिलवाने के लिए शुरू से प्रतिबद्ध है।

इस कानून को लेकर उद्योग जगत के भ्रम व शंकाओं को दूर करने के लिए वे विभिन्न जिलों में औद्योगिक संगठनों से भी चर्चा करेंगे। इसके तहत पानीपत में हैंडलूम उद्योग से पांच फरवरी, गुरूग्राम में इंडस्ट्री एसोसिएशन से 13 फरवरी तथा फुटवीयर पार्क एसोसिएशन बहादुरगढ़ से 18 फरवरी को चर्चा की जाएगी। कानून को उद्योगों के लिए भी फायदेमंद बताते हुए कहा कि सोनीपत में एक इंडस्ट्री के वर्कफोर्स में 90 फीसदी स्थानीय महिलाओं को रोजगार मिला है।

उन्होंने कहा कि उद्योगपतियों की सभी शंकाओं और दिक्कतों के लिए वैकल्पिक प्रावधान कानून में दिए गए हैं और यह पूरी तरह संवैधानिक रूप से दुरुस्त कानून है। स्थानीय युवाओं को रोजगार देने के कानून पर रोक के पीछे विपक्षी राजनीतिक दलों की भूमिका भी रही है। जो लोग 75 प्रतिशत स्थानीय रोजगार कानून को जुमला बोलते है, उनकी सोच दर्शाती है कि वे हरियाणा के युवाओं के हाथों में रोजगार देखना नहीं चाहते।

हरियाणा में स्थापित उद्योग यहां के संसाधनों और इंफ्रास्ट्रक्चर को इस्तेमाल करते हैं और राज्य सरकार के कानून सभी पर लागू होते हैं। स्थानीय युवाओं को रोजगार देने का प्रावधान उद्योग स्थापित करने के एग्रीमेंट का हिस्सा भी होता है जिससे उद्योगपति अब तक बचते रहे हैं। प्रदेश के युवाओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि कानूनी प्रक्रिया से राहत लेकर इस एक्ट को लागू करवाया जाएगा।

हरियाणा का भी इस बजट में विशेष ध्यान रखा गया है। कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, एमएसएमई, एविएशन आदि क्षेत्रों को इस बजट से प्रोत्साहन मिला है। हरियाणा में शीघ्र हिसार एयरपोर्ट पर रनवे का काम पूरा हो जाएगा जिससे बड़े विमान भी वहां पर लैंडिंग कर सकेंगे। उन्होंने बताया की शीघ्र ही हरियाणा के हवाई अड्डों पर नाइट लैंडिंग के लिए इंतजाम पूरे हो जाएंगे।