January 16, 2025

मूकबधिर बच्चों में वितरित की स्टेशनरी

Faridabad/Live News : मानव एकता जनहित परिषद द्वारा एसोसिएशन फार से हैण्डीकैप्ड डबुआ कालोनी मूक बधिर विद्यार्थियों को स्कूल बैग, कापियां, पैन्सिल, बिस्कूट, रबड़ व पैन आदि वितरित की। संस्था के महासचिव सचिन तंवर ने कहा कि मूक बधिर विद्यार्थियों व जरूरतमंदों का हमें सहयोग करना चाहिए ताकि वह अपनी पढ़ाई का लक्ष्य पूरा कर सकें व आत्म निर्भर बन सकें।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एसीपी क्राइम राजेश चेची, पार्षद मनवीर भड़ाना, भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष अनिता शर्मा आदि मौजूद थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में डा. हेमलता शर्मा, अकुंर सिंह, नवीन चौधरी, पुष्कर, सुरेन्द्र खोड़ीवाल, सुनील मुदगिल, मंजीत सिंह का सहयोग रहा।

मंच का संचालन संजीव कुशवाहा ने किया। कार्यक्रम के सहयोगी के रूप में पं.मनीष शर्मा, किशनजीत डंग, अशोक तंवर, मनोज मौर्य, एस.एन.सिंह, मनोज, धर्मेन्द्र पटेल, राकेश लूथरा, गीता मौर्य मौजूद थे।