January 26, 2025

घर से लापता युवक का गुड़गांव नहर में मिला शव

Faridabad/ Alive News: बीपीटीपी पुल के पास आज गुड़गांव नहर से 28 साल के युवक का शव बरामद हुआ है। मृतक की पहचान ओल्ड फरीदाबाद की बसेलवा कॉलोनी के रहने वाले यशपाल के रूप में हुई है।

जानकारी के मुताबिक पुलिस को शुक्रवार सुबह सूचना मिली कि नहर से एक शव बरामद किया गया है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को बीके अस्पताल भेजवाया। पुलिस ने जब मृतक का जेब चेक किया तो उसमें कुछ जरूरी कागजात मिले जिससे उसकी पहचान हुई है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मृतक के परिजनों को मौके पर बुलाया गया है। परिजनों ने बताया कि वह 17 अक्टूबर से घर से लापता था और इसका मुकदमा थाना ओल्ड फरीदाबाद में दर्ज है। थाना बीपीटीपी में मृतक के परिजनों के बयान दर्ज किया गया हैं परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्यवाही होगी।