January 27, 2025

घने जंगलो में एक पेड़ पर लटके मिले दो मासूमों के शव, पढ़िए खबर

Faridabad/Alive News: फरीदाबाद के सूरजकुंड रोड स्थित सिद्धदाता आश्रम के पीछे घने जंगलो में दो नाबालिग बच्चे एक पेड़ पर लटके हुए मिले। पेड़ के पास ही छात्र की स्कुटी मिली। दाेनो लड़को के मो० फोन व पर्स मिला। दोनों बच्चों की उम्र 16 साल बताई जा रही है। हालाँकि इन दोनों बच्चों की पहचान यश और युवराज के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों बच्चे कल शाम से गायब थे जिसके बाद पुलिस ने उनका फ़ोन ट्रेस करते हुए आधी रात को मौके पर पहुंची।

जानकारी के मुताबिक यश और युवराज दोनों में काफी ज्यादा गहरी दोस्ती थी। बता दें कि यश अपने परिवार के साथ सेक्टर 84 बीपीटीपी एलीट प्रीमियम सोसायटी में रहता था। वहीं युवराज सेक्टर 31 फरीदाबाद में रहता था।बताया जा रहा है कि यश और युवराज दोनो अलग अलग स्कूल में पढ़ते थे।

परिजनों द्वारा यह पता चला है कि दोनों घर से घूमने का बोलकर निकले थे। सेक्टर 84 में रहने वाले छात्र के परिजनों ने बताया कि उनका बेटा कल शाम 4 बजे अपनी स्कूटी लेकर अपने दोस्त के पास जाने की बात कहकर घर से निकला था ।रात 9 बजे तक वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसके दोस्त के घर फोन करके पूछा तो उन्होंने बताया कि उनका बेटा भी 4 बजे से घर से गया हुआ है लेकिन अभी तक वापस नहीं लौटा।

ऐसे में मृतक यश के पिता विकास गौतम ने इसकी सुचना पुलिस को दी। वहीं मृतक यश की माँ ने बताया कि यश घर से निकलते समय काफी ज्यादा रो रहा था इससे ये अनुमान लगाया जा रहा है कि मृतक यश मानसिक रूप से काफी ज्यादा परेशान था और अपनी माँ को कुछ बताना चाहता था।

सूत्रों की सहायता से सिद्धदाता आश्रम के पीछे जंगल में मौजूदगी बारे में पता चला। थाना पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम परिजनों को साथ लेकर तुरंत जंगल में पहुंची जहां कई देर जंगल में ढूंढने के पश्चात उन्हें दोनों छात्र प्लास्टिक की रस्सी के फंदे से एक पेड़ से लटके मिले।

पुलिस इसकी जाँच पड़ताल कर रही है। दोनों के शवों को बीके अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है हालाँकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो पायी है कि आखिर दोनों ने आत्महत्या किस वजह से की।फिल्हाल दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है जिसके बाद पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों के हवाले किए जाएंगे।

क्या कहना है पुलिस का

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह का कहना है कि दोनों की बॉडी पर किसी चोट का निशान भी नहीं मिला है। वहीं परिजनों ने किसी तरह का आरोप नहीं लगाया है। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौप दिया गया है