Faridabad/Alive News: वीरवार को डीसीपी ट्रैफिक अमित यशवर्धन ने शिरडी साईं बाबा स्कूल सेक्टर-86 में छात्र छात्राओं को सड़क सुरक्षा, नशा और साइबर अपराधों के बारे में जागरूक किया और साथ ही बचाव भी बताए है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि पुलिस आमजन को लगातार साइबर अपराध तथा उससे बचने के तरीकों के बारे में जागरूक कर रही है। डीसीपी ट्रैफिक ने बताया कि सड़क सुरक्षा में हमें हमेशा अपनी साइड में चलाना चाहिए,रोड पर हमें जल्द बाजी नही करनी चाहिए। जल्द बाजी ही एक्सीडेंट का कारण बनती है। हमें रोड पर चलते समय यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए। वर्ष 2021 में रोड एक्सीडेंट 505 मृत्यु 211, 423 लोग घायल हुए तथा वर्ष 2022 में रोड एक्सीडेंट 589 मृत्यु 253, 452 लोग घायल हुए है।
साथ ही उन्होने साइबर क्राइम में बताया कि फेसबुक, व्हाट्सएप या किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अश्लील चैट या वीडियो कॉल की रिक्वेस्ट आए तो उसे तुरंत ब्लॉक करें तथा अपने साथियों को भी इसके बारे में जागरूक करना चाहिए। फोन कॉल, एसएमएस या अन्य किसी माध्यम से ओटीपी, यूपीआई पिन, एटीएम पिन और सीवीवी किसी के साथ भी शेयर न करें साथी ही अपने घरवालों और दोस्तों को जागरूक करे। रिमोट एक्सेस एप जैसे क्यूक स्पोर्ट, एनीडेस्क, टीम विवर, एंड्रायड आदि को प्ले स्टोर से डाउनलोड न करें और न ही इनके आईडी व पासवर्ड किसी से शेयर करें।
फोन और एप को हमेशा नए वर्जन के साथ अपडेट रखें और सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर जरूरत से ज्यादा निजी जानकारियां शेयर नही करनी चाहिए। साइबर अपराध होने पर तुरंत राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1930 करें डायल तथा साइबर क्राइम पोर्टल cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत रजिस्टर्ड करानी चाहिए। इसके साथ ही उन्होने बच्चों को नशे से दूरी बनाने की बात कही। नशे से धन की हानि के साथ साथ स्वास्थ व धन की हानि भी होती है। नशे से हमें दूर रहना चाहिए।