January 4, 2025

डीसीपी ट्रैफिक ने थाने का औचक निरीक्षण कर खंगाला रिकॉड

Faridabad/Alive News : डीसीपी ट्रैफिक ने सेक्टर-8 थाने का औचक निरीक्षण कर रिकॉड खंगाला और पुलिस कर्मियों को क्षेत्र में नशे की तस्करी रोकने के सख्त आदेश दिए है। उन्होंने शहर में बढ़ रहे अपराध को रोकने के लिए सभी पुलिस कर्मियों के साथ बैठक की है और अपराध पर अंकुश लगाने के लिए कहा।

डीसीपी ट्रैफिक अमित यशवर्धन ने थाने में मौजूद पुलिस कर्मियों के आवास स्थान की जांच की है। इसके पश्चात उन्होंने पुलिस रिकॉर्ड की जांच की तथा पुलिस रजिस्टर को चेक किया है। उन्होंने रजिस्टर के खाते में जब्त माल के मुकदमे व वाहनों को डिस्पोज ऑफ करने के निर्देश दिए है।

उन्होंने कहा कि जब्त माल का मुकदमा समय पर डिस्पोज ऑफ किया जाना चाहिए, इस तरह थानों में अन्य माल रखने के लिए जगह नहीं बन पायेगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में होने वाले अपराध के खिलाफ पुलिस तुरंत कार्यवाही करें और आरोपियों को गिरफ्तार कर पीड़ित को न्याय दिलाये।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र मे नशा, शराब आदि अपराधों को जल्द से जल्द समाप्त किया जाये ताकि नशे की वजह से होने वाले अपराध नहीं हों। डीसीपी ने सभी पुलिस कर्मियों को हिदायत दी है कि पहले क्षेत्र के लोगों को जागरूक करें ताकि लोग पुलिस की मदद क्षेत्र में होने वाले अपराध को रोकने में कर सके और क्षेत्र में होने वाले अपराध की सूचना समय पर पुलिस को देकर अपराधो पर अंकुश लगाया जा सकें।