November 6, 2024

डीसीपी एनआईटी ने चुनाव में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए आमजन को किया जागरुक

Faridabad/Alive News : लोकसभा चुनाव के मद्दे नज़र डीसीपी एनआईटी कुलदीप सिंह ने धोज वा आसपास के गांवो के सरपंचो, नम्बरदारो वा आम जनता के साथ सभा आयोजित कर चुनाव के दौरान शांति बनाए रखने की अपील की। इस सभा में एसीपी महेश श्योराण, एसीपी विरेन्द्र सिंह वा एस. एच, ओ शिवचरण वा पुलिस टीम की मौजूद रही।

पुलिस प्रवक्ता ने मामले में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि डीसीपी एनआईटी द्वारा गांव धोज मे आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर गांव धोज वा आसपास के गांवो के सरपंचो, नम्बरदारो वा आम जनता के साथ शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए जागरुक किया गया है। इसके साथ ही आमजन को ज्यादा से ज्यादा मतदान करने वा आपसी भाई चारा बनाये रखने बारे सभी को चुनाव आयोग के दिशा निर्देश दिये गये है जो गांव घोज वा आसपास के ईलाके मे सभी समुदाय के लोग रहते है। सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में जागरूक करते हुए बताया कि आगामी लोकसभा चुनावो मे किसी भी प्रकार की कोई विवादित घटना नही होने देंगे। आमजन से अनुरोध है कि वह मतदान के दौरान शांति बनाकर पुलिस का सहयोग करें।