September 28, 2024

डीसीपी एनआईटी ने पुलिसकर्मियों को दिए दिशा निर्देश, पढ़िए

Faridabad/Alive News: कल शनिवार को होने वाले लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए डीसीपी एनआईटी कुलदीप सिंह ने दौलतराम धर्मशाला में पुलिसकर्मियों को चुनाव के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

डीसीपी एनआईटी ने पुलिसकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव करवाना पुलिस का कर्तव्य है जिसके लिए सभी पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी को ईमानदारी से निभाएं। चुनाव के दौरान पोलिंग बूथ पर निष्पक्ष चुनाव करवाने और किसी भी अफवाह से बचने के बारे में हिदायत दी गई। उन्होंने कहा कि पुलिस सुरक्षा के बीच में मतदाता स्वतंत्र रूप से चुनाव में हिस्सा लेते हैं इसलिए पुलिस का यह दायित्व बनता है कि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।

मतदान के दौरान पुलिसकर्मी किसी पार्टी का पक्ष न लें और आमजन को अपनी मर्जी से मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करें। उन्होंने कहा कि बूथ पर कानून व शांति व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। यदि कोई व्यक्ति चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था भंग करने की कोशिश करता है तो उसकी सूचना तुरंत उच्च अधिकारियों को दें ताकि आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा सके।