November 18, 2024

डीसीपी ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के दिए निर्देश

Faridabad/Alive News: डीसीपी ट्रेफिक अमित यशवर्धन ने एसीपी ट्रैफिक विनोद कुमार तथा सभी जोन के ट्रैफिक इंस्पेक्टर के साथ बैठक आयोजित करके ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि फरीदाबाद में डीसीपी ट्रैफिक के पद पर नवनियुक्त आईपीएस अमित यशवर्धन ने ड्यूटी ज्वाइन करते ही फरीदाबाद में यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने तथा इसमें सुधार करने के लिए आज एसीपी ट्रैफिक विनोद कुमार तथा सभी जोन के ट्रैफिक इंस्पेक्टरों के साथ बैठक आयोजित करके उन्हें यातायात से संबंधित अहम निर्देश दिए।

डीसीपी ने कहा कि उनका उद्देश्य शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाना, यात्रियों के आवागमन को सुगम बनाना तथा यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सड़क दुर्घटना की संभावना को कम से कम करना है। उन्होंने कहा कि इसके लिए उन्हें कड़े प्रयास करने होंगे ताकि सड़क दुर्घटनाएं घटित ना हो और वाहन चालक सुरक्षित अपनी मंजिल तक पहुंच सकें। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक पुलिस द्वारा विभिन्न स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं जिसमें आमजन को ट्रैफिक नियमों का पालन करने तथा सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यात्रा करने के बारे में जानकारी प्रदान की जाती है परंतु कुछ व्यक्ति यातायात नियमों को ताक पर रखकर यात्रा करते हैं।

इस प्रकार यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उनका चालान करने के निर्देश दिए गए। डीसीपी ट्रैफिक ने कहा कि यातायात पुलिस यात्रियों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और इसके लिए वह लगातार प्रयास करती रहेगी।