January 10, 2025

डीसीपी ने पुलिस स्टेशन का किया निरीक्षण, कानून व्यवस्था को लेकर दिए जरूरी दिशा निर्देश

Faridabad/Alive News: शनिवार को डीसीपी ट्रैफिक अमित यशवर्धन ने मेट्रो पुलिस स्टेशन का औचक निरीक्षण किया और पुलिस थाने के रिकॉर्ड जांचें। कानून व्यवस्था के संबंध में क्राइम मीटिंग ली गई, जिसमे पुलिसकर्मियों को कानून व्यवस्था के संबंध में अहम दिशा निर्देश दिए गए।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि डीसीपी ट्रेफिक अमित यशवर्धन आज मेट्रो पुलिस स्टेशन पहुंचे जहां पर उन्होंने थाने का निरीक्षण करते हुए पुलिस रिकॉर्ड्स की जांच की। डीसीपी ने थाना परिसर का दौरा किया और वहां पर कार्यालय में पुलिसकर्मियों के आवास स्थान की जांच करें। इसके पश्चात उन्होंने कार्यालय में पुलिस रिकॉर्ड की जांच की और पुलिस रजिस्टर चेक किए।

थाने का निरीक्षण करने के पश्चात डीसीपी ने पुलिसकर्मियों के साथ क्राइम मीटिंग ली जिसमें उन्होंने कानून व्यवस्था को कायम रखने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारी अपराध के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करें और अपराधियों को गिरफ्तार करके पीड़ित को जल्द से जल्द न्याय दिलाया जाए। नशा, शराब, जुआ इत्यादि अपराधों पर अंकुश लगाया जाए।