January 25, 2025

गवर्नमेंट स्कूल के बोर्ड परीक्षार्थियों ने डीपीएस स्कूल पर लगाए भेदभाव करने के आरोप!

Faridabad/Alive News: शुक्रवार को बल्लभगढ़ एनएच-2 स्थित डीपीएस स्कूल में सीबीएसई बोर्ड की अंग्रेजी की परीक्षा देने पहुंचे सेक्टर-55 गवर्नमेंट मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने स्कूल के स्टाफ पर भेदभाव और सिटिंग में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। सेक्टर-55 गवर्नमेंट मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने पंचकूला में सीबीएसई के उच्च अधिकारियों को ई-मेल के माध्यम से शिकायत दी है।

दरअसल, सेक्टर-55 गवर्नमेंट मॉडल संस्कृति स्कूल के विद्यार्थियों ने परीक्षा केंद्र बने डीपीएस स्कूल में अव्यवस्था का सामना करना पड़ा। वहीं, विद्यार्थियों ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि परीक्षा देने के लिए प्ले क्लास के बच्चों की चेयर पर बैठाकर परीक्षा दिलाई गई। जिस पर बैठकर विद्यार्थियों के लिए परीक्षा लिखना मुश्किल हो गया। वहीं, विद्यार्थियों ने बताया कि अंग्रेजी का प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए भी विद्यार्थियों को एक्स्ट्रा समय नहीं दिया गया। डीपीएस स्कूल पर सीबीएसई बोर्ड द्वारा जारी सभी गाइड लाइन की जमकर अवहेलना करने के आरोप भी लगाए।

क्या कहना है परीक्षार्थियों का
सीबीएसई बोर्ड ने बल्लभगढ़ के डीपीएस स्कूल में हमारा परीक्षा केंद्र बनाया गया। जब वहां हम परीक्षा देने पहुंचे तो हमें सेंटर में लेट एंट्री मिली। उसके बाद अंग्रेजी का प्रश्न पत्र पढ़ने का भी हमें समय नही दिया गया। परीक्षा सेंटर के स्टाफ का व्यवहार भी ठीक नही था।
-माया पांडे, परीक्षार्थी, सेक्टर-55 गवर्नमेंट मॉडल संस्कृति स्कूल।

डीपीएस स्कूल में परीक्षार्थियों के परीक्षा को लेकर कोई पुख्ता व्यवस्था नहीं की गई थी। विद्यार्थियों को बैठने के लिए बैंच की बजाए कुर्सी दी गई। परीक्षा लिखने में परेशानी हुई और कुछ प्रश्न छूट गए। डीपीएस स्कूल प्रशासन ने सरकारी और निजी स्कूल विद्यार्थियो में भेदभाव किया है।
-शुभम ठाकुर, परीक्षार्थी, सेक्टर-55 गवर्नमेंट मॉडल संस्कृति स्कूल।

क्या कहना है स्कूल प्रशासन का

सीबीएसई बोर्ड एग्जाम में स्कूल की प्रिंसिपल सेंटर हेड होती है। इसकी जानकारी वहीं दे सकती है। बाकी किसी को इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।

  • एसपी लाल, चेयरमैन- डीपीएस स्कूल बल्लभगढ़