December 24, 2024

सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार के कार्यों को डीसीपी ने सराहा, दिया सराहना पत्र  

Gurugram/Alive News: मिलेनियम सिटी के नाहरपुर रूपा पुलिस चौकी के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार के कार्यों की डीसीपी मयंक गुप्ता ने प्रसंशा की। डीसीपी ने सुरेंद्र कुमार को सराहना पत्र भी दिया।

सुरेंद्र कुमार को अपने क्षेत्र में बेहतर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया गया है। प्रोत्साहित किए जाने पर सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार ने खुशी जाहिर करते हुए डीसीपी का धन्यवाद किया।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र में इसी तरह से कानून व्यवस्था बनाए रखेंगे और पूरी कर्तव्य निष्ठा से ड्यूटी करेंगे।