January 16, 2025

ए.डी.स्कूल में मनाया 70वां स्वतंत्रता दिवस

Faridabad/Alive News  : डबुआ कालोनी स्थित ए.डी.सी.सै. स्कूल में 70वां स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस समारोह के मुख्यातिथि चाईड वेलफेयर कमेटी के चेयरमैन एचएस मलिक ने ध्वजारोहण किया। वहीं समारोह के अध्यक्ष मनोहर पुनआनी ने द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। छान्नों द्वारा मंगलाचारण व स्वागत गीत के साथ ही रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में फलोरा बेला द्वारा प्रस्तुत नृत्य ने सबका मन मोह लिया, ‘दुल्हन चली बहन चली तीन रंग की चोली’ और ‘सारे जहाँ से अच्छा हिन्दुस्तान हमारा’ देशभक्ति गीत ने समा बांध दिया।

AD School Photo(1)

वंदे मातरम् और ढोला ढोल मजीरा डांस ने खूब तालिया बटोरी। स्कूल के प्राचार्य सुभाष श्योरायण ने छान्नों को संबोधित करते हुए उन्हें स्वतंन्नता दिवस कीशुभकामनाएं दी। कार्यक्रम की सफलता पर सभी छान्नों को व अध्यापक वर्ग को बधाई दी। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की उपप्रधानाचार्य मधु शर्मा ने सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए स्वतंन्नता दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की। समारोह के गणमान्य अतिथि राकेश भाटिया और आर.पी.हेस, एच.एस.मलिक और मनोहर पुनआनी ने भी छान्नों को संबोधित किया और कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए छान्नों के उज्जवल भविष्य  की कामना की, स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए छान्नों को उनसे सीख लेने के लिए प्रेरित किया।