January 19, 2025

मतदाता सूची के पुनरीक्षण को लेकर डीसी ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

 Faridabad/Alive News: नगर निगम फरीदाबाद की मतदाता सूची के पुनरीक्षण से संबंधित अधिसूचना जारी होने के साथ ही डीसी विक्रम सिंह ने मंगलवार को सेक्टर-17 स्थित मॉडर्न स्कूल के सभागार में एआरओ, रिवाइसिंग अधिकारी, जेई और सुपरवाइजरों के साथ मतदाता सूची के पुनरीक्षण को लेकर समीक्षा बैठक की।

डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि 16 दिसंबर तक पूर्व में प्रकाशित की गई अंतिम मतदाता सूची का वितरण किया जाएगा। संबंधित मतदाता सूची के आधार पर ही लोकसभा व विधानसभा चुनाव करवाए जा चुके हैं। अब निकाय स्तर पर सभी बूथों पर 17 दिसंबर को मतदाता सूची का प्रारंभिक ड्राफ्ट रखवाया जाएगा, जिससे इन वॉर्डों के वोटर मतदाता सूची में अपना नाम, पता, फोटो आदि देख सकेंगे।

ड्राफ्ट के आधार पर मतदाता सूची में संशोधन के लिए नए वोट बनवाने, कटवाने और संशोधन के लिए 23 दिसंबर तक फॉर्म जमा करवा सकते हैं।डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि वे सभी नागरिक, जिनका नाम नगर निगम की मतदाता सूची में नहीं है, यदि किसी अपात्र मतदाता (मृतक एवं स्थान छोडकर चले गये अथवा डबल दर्ज है), किसी के नाम इत्यादि में गलती है अथवा किसी दूसरे वार्ड या मतदान केंद्र से अपना नाम बदलवाना चाहता है, तो निम्नलिखित रिवाईजिंग अथॉरिटी के पास निर्धारित फार्म में दावे-आपत्तियां 17 दिसंबर 2024 से 23 दिसंबर 2024 तक प्रस्तुत कर सकेंगे जिसका निपटारा डीसी द्वारा 3 जनवरी 2025 तक किए जाने के फलस्वरूप नगर निगम फरीदाबाद की मतदाता सूचियों का वार्ड वाईज अंतिम प्रकाशन 6 जनवरी 2025 को कर दिया जाएगा।

संशोधित मतदाता सूची के आधार पर ही निकाय चुनाव करवाए जाएंगे।बैठक में एडीसी साहिल गुप्ता, नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल,  एसडीएम फरीदाबाद शिखा, एसडीएम बड़खल अमित मान, एसडीएम बल्लभगढ़ मयंक भारद्वाज, सीटीएम अंकित कुमार, जॉइंट कमिश्नर गौरव अंतिल, एमसीएफ के संयुक्त आयुक्त गजेंद्र सिंह, नगर निगम ग्रेटर की संयुक्त आयुक्त द्विजा सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।