January 13, 2025

DAV कॉलेज में छात्रों को सिखाए ‘डिजिटल मार्केटिंग’ के गुर

Faridabad/Alive News : एनएच-3 स्थित, डी.ए.वी. शताब्दी कॉलेज में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का विषय डिजिटल मार्केटिंग था।

]कार्यशाला का शुभारम्भ प्राचार्य डा.सतीश आहूजा के आशीशवचनों से व आये मगचमतजे को पुश्प भेंट करके किया। इस कार्यशाला में बी.सी.ए. प्रथम वर्ष के छात्रों को डिजिटल मार्केटिंग के विषय में जानकारी दी गई।

छात्रों को यह सिखाया गया कि किस प्रकार वे डिजिटल मार्केटिंग द्वारा घर बैठे ही पढ़ाई के साथ-2 मंतद कर सकते हैं। कार्यषाला में बी.सी.ए. प्रथम के 350 छात्रों ने भाग लिया। कार्यशाला के आयोजन में अंजलि मंचदा व उर्वषी सपरा का योगदान रहा।