January 23, 2025

डीएवी स्कूल के छात्रों और अभिभावकों ने किया योगाभ्यास

Faridabad/Alive News : बल्लभगढ़ स्थित डीएवी स्कूल में आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर छात्रों और अभिभावकों ने उत्साहपूर्वक योगाभ्यास किया। जिसमें विद्यालय की पहले रही छात्रा एवं योग प्रशिक्षिका मनीषा आर्या ने ऑनलाइन योगाभ्यास कराया।

स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अभिभावक और विद्यार्थियों ने स्कूल की प्रिंसिपल नमिता शर्मा का धन्यवाद किया और समय-समय पर इस प्रकार के सत्र के आयोजन कराने का अनुरोध किया। योग कार्यक्रम में मौजूद डॉ.देवकीनन्दनन शास्त्री ने मनीषा आर्या का धन्यवाद किया। इसके अलावा विद्यालय के विद्यार्थियों ने सरकार द्वारा सैक्टर- 2 के अटल पार्क में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया। अटल पार्क के योग विद्यालय के ही योग प्रशिक्षक जयपाल शास्त्री ने सभी को योग कराया। इस योग कार्यक्रम में भाजपा नेता टिपरचन्द और एसडीएम त्रिलोकचन्द सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।