Faridabad/Alive News: डीएवी पब्लिक स्कूल एनटीपीसी में 11 अप्रैल को सातवें स्थापना दिवस को आशीर्वाद दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर प्रवीण गर्ग अपने अन्य अधिकारी गणों के साथ, रामचंद्र चौधरी (मैनेजिंग डायरेक्टर MDIPL)आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर विद्यालय में यज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें अभ्यागत अतिथियों यज्ञ में आहुतियाँ प्रदान की।
विद्यालय में प्रविष्ट हुए नए छात्रों के अभिभावकों दादा-दादी आदि ने यज्ञ में आहुतियां प्रदान करते हुए विद्यालय की उन्नति व छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए विद्यालय में होने वाली गतिविधियों की सराहना की। इस पावन अवसर पर विद्यालय में वरिष्ठ कक्षाओं की और से विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया| जिसमें शिक्षकों एवं छात्रों ने विद्यालय के प्रति अपनी कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए विद्यालय को उन्नति की ओर ले जाने की कामना की|
विद्यालय के धर्माचार्य जितेंद्र दत्त शास्त्री जी ने यज्ञ कराते हुए अपने स्वरचित भजन “डीएवी एनटीपीसी का आज जन्मदिन आया ” के माध्यम से स्थापना दिवस की बधाई दी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने सभी को बधाई देते हुए विद्यालय और छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि डीएवी छात्रों में शिक्षा के साथ-साथ नैतिकमूल्यों पर विशेष ध्यान देता है और अपनी संस्कृति सभ्यता को छात्रों में जीवित रखने का कार्य करता है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्या अलका अरोड़ा जी ने अभ्यागत अतिथियों अभिभावकों का धन्यवाद करते हुए विद्यालय की उपलब्धियों के बारे में बताते हुए विद्यालय की 6 साल की यात्रा का वर्णन करते हुए कहा विद्यालय में छात्रों के संस्कारों पर विशेष ध्यान दिया जाता है इसलिए छात्रों के लिए साप्ताहिक यज्ञ व समय समय पर वैदिक विद्वानों के भजनोपदेशों का आयोजन किया जाता है। शांति पाठ प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम की समाप्ति की गई।