January 13, 2025

डीएवी किंडर गार्डन ने मनाया वार्षिकोत्सव

Faridabad/ Alive News: डीएवी पब्लिक स्कूल स्केटर-49 के परिसर में किंडर गार्डन विंग का वार्षिकोत्सव और पुरस्कार वितरण समारोह धूमधाम से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में डीएवी सीएमसी के वाइस प्रेजिडेंट एन.के ओबराय और स्कूल के मैनेजर डॉ सतीश आहूजा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलित कर हुई। इसके अलावा कलाकारों ने क्लासिकल डांस करते हुए प्रस्तुति दी। इसके बाद स्कूल के प्रिंसिपल बिमल कुमार दास ने परंपरागत रूप से मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण स्पोर्ट्स बोनांजा था। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपनी आकर्षक नृत्य शैली से विभिन्न खेलों क्रिकेट, बॉक्सिंग, हॉकी, कुश्ती और फुटबॉल को दर्शाया। खेल जगत के चमकते सितारे मैरीकॉम, गीता फोगाट, विराट कोहली, सुनील छेत्री और ध्यानचंद जैसे खिलाडियों को अपना प्रेरणा स्रोत बनाकर खेलो के महत्व को दर्शाया। इस दौरान स्टूडेंट्स अपने नृत्य की भावभंगिमाओं से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।