Faridabad/Alive News : 6 सितंबर से 10 सितंबर तक डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल एन. एच.तीन में हिंदी सप्ताह मनाया गया। हिन्दी दिवस का इतिहास और इसे दिवस के रूप में मनाने का कारण बहुत पुराना है। वर्ष 1918 में महात्मा गांधी ने इसे जनमानस की भाषा कहा था और इसे देश की राष्ट्रभाषा भी बनाने को कहा था। लेकिन आजादी के बाद ऐसा कुछ नहीं हो सका। सत्ता में आसीन लोगों और जाति-भाषा के नाम पर राजनीति करने वालों ने कभी हिन्दी को राष्ट्रभाषा बनने नहीं दिया।14 सितंबर को पूरे देश में हिंदी दिवस मनाया जाता है।
14 सितंबर 1949 को संविधान सभा में हिंदी को राजभाषा का दर्जा दिया गया था। हिंदी के महत्व को बताने और इसके प्रचार प्रसार के लिए राष्ट्रभाषा प्रचार समिति के अनुरोध पर 1953 से प्रतिवर्ष 14 सितंबर को हिंदी दिवस के तौर पर मनाया जाता है। डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल के छात्रों ने हिंदी दिवस पर हास्य कविता, नाटक प्रदर्शन, हिन्दी दिवस पर शुभकामना संदेश, दोहा गायन तथा हिंदी दिवस पर नारा लेखन प्रतियोगिताएं आयोजित की और छात्रों ने बहुत ही सुंदर प्रदर्शन किया। छात्रों द्वारा प्रदर्शित की गई गतिविधियों की प्रधानाचार्या ज्योति दहिया ने सराहना की तथा उन्हें ऐसी ही गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। सभी प्रतियोगिता प्रतियोगियों को सर्टिफिकेट दिए गए।