January 7, 2025

युवा समारोह में 21 प्राईज जीत डीएवी फरीदाबाद रहा प्रथम

Faridabad/Alive News : अन्त: क्षेेत्रीय युवा समारोह(तीन दिवसीय) का एम.डी.यू. रोहतक में आयोजन हुआ। एम.डी.यू. में कुल पांच जोन हैं पांचो जोन से प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी इसमें हिस्सा लेने के लिए आये थे। इस मौके पर कुल 40 इवेण्ट हुए।

इसमें डी.ए.वी. शताब्दी कॉलेज फीदाबाद 21 ईनाम जीतकर ओवरऑल विजेता का रहा तथा दूसरा स्थान जी.वी.एम. कॉलेज सोनीपत को मिला। कॉलेज के प्रोफेसर मुकेश बंसल ने बताया कि इस समारोह में डी.ए.वी. कॉलेज ने 24 आइटमों में अपना दावा पेश किया था, जिसमें से इस कॉलेज को 10 प्रथम, 5 द्वितीय तथा 6 तृतीय स्थान मिले।