January 23, 2025

डीएवी बल्लभगढ़ का परीक्षा परिणाम रहा श्रेष्ठ

Faridabad/Alive News : बल्लभगढ़ स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल का CBSE का परीक्षा परिणाम हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्रेष्ठ रहा| मेधावी छात्रों ने श्रेष्ठ अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है|

स्कूल के 61 छात्रों ने अलग-अलग विषयों में 95% से अधिक अंक प्राप्त किए| 105 छात्रों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त कर स्कूल की गरिमा को बढ़ाई है. जिसमें कॉमर्स संकाय में मिताली भारद्वाज ने 93.8 प्रतिशत अंक तथा विज्ञान संकाय में नितिन गर्ग ने 93 प्रतिशत से सफलता हासिल की| इसके अलावा विज्ञान संकाय में तनिष्क कत्याल ने 92.4 प्रतिशत अंक, आकृति सपरा 90 प्रतिशत अंक, कॉमर्स संकाय में तरुण बंसल ने 91.2 प्रतिशत अंक, रिया गुप्ता ने 91 प्रतिशत अंक, दीपाली अग्रवाल ने 91 प्रतिशत अंक, निशिता सिंगला ने 90.2 प्रतिशत अंक, चारू भारद्वाज ने 90% अंक, सिद्धांत हुड्डा ने 90% अंक प्राप्त कर स्कूल का मान बढ़ाया है|

इस खुशी के मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल रीना वशिष्ठ काचरू और स्कूल के स्टाफ ने सभी मेधावी छात्रों को एवं अभिभावकों को इस सफलता पर शुभकामनाएं दी|