January 26, 2025

सभी रेगुलर और नॉन रेगुलर कमचारियों का डाटा पोर्टल होगा अपलोड : सीटीएम

Faridabad/Alive News: सीटीएम अंकित कुमार ने बताया कि हरियाणा एनआईसी द्वारा बनाए गए एचआरएमएस पोर्टल को अपग्रेड कर उसमें नए मोडुअल डिज़ाइन किए गए है। जिसके अंदर नए सिरे से सभी रेगुलर और नॉन रेगुलर कमचारियों का डाटा अपलोड किया जायेगा। हरियाणा सरकार ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट द्वारा आज एचआरएमएस पोर्टल के अपडेशन को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से समीक्षा बैठक की गई।

सीटीएम अंकित कुमार ने कहा कि एचआरएमएस 2.0 पोस्ट पोर्टल का अपडेटेड वर्जन है। पोर्टल पर पहले जितनी भी समस्या बताई गई थी उन सबको दूर कर दिया गया है। सभी कर्मचारी एक सप्ताह के अंदर सभी रेगुलर और नॉन रेगुलर कर्मचारियों का डाटा पोर्टल पर अपलोड करवाने। साथ ही कहा कि डाटा अपलोड करने में किसी भी तरह की समस्या होने पर दिए गए नंबर 0172-2714004 ह्यूमन रिसोर्स डिपार्टमेंट में संपर्क कर सकते है।