Chandigarh/Alive News: हरियाणा सरकार ने विभिन्न विभागों, बोर्डों व निगमों में आउटसोर्सिंग पॉलिसी-भाग 1 के तहत लगे कर्मचारियों का डाटा 15 दिसंबर, 2022 तक हरियाणा कौशल रोजगार निगम के पोर्टल पर दर्ज, पोर्ट करने के निर्देश दिए हैं। मुख्य सचिव संजीव कौशल ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि उपरोक्त विषय पर सभी प्रशासनिक सचिवों, विभागाध्यक्षों, बोर्डों, निगमों, सार्वजनिक उपक्रम के प्रबंधन निदेशकों, मुख्य प्रशासकों, मुख्य कार्यकारी अधिकारियों, मण्डल आयुक्तों, पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार, जिला उपायुक्तों, उपमंडल अधिकारियों (नागरिक) तथा विश्वविद्यालयों के रजिस्ट्रार को पत्र जारी कर दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
कौशल ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा विभागों, बोर्डों, निगमों आदि को उनके यहां आउटसोर्सिंग नीति भाग-1 के तहत पहले से लगे व्यक्तियों, यदि वे वर्तमान में भी कार्य कर रहे हैं, का डाटा निगम के पोर्टल पर पोर्ट करने के निर्देश दिए गए थे। लेकिन कुछ विभागों, बोर्डों, निगमों द्वारा उनका डाटा पोर्ट नहीं किया गया है। इसलिए ऐसे सभी विभागों, बोर्डों, निगमों को निर्देश दिए गए हैं कि सभी पात्र कॉन्ट्रैक्चुअल मैनपॉवर, जिनका डाटा अब तक एचकेआरएनएल पोर्टल पर पोर्ट नहीं किया गया है, को 15 दिसंबर तक पोर्ट किया जाना सुनिश्चित किया जाए।