December 23, 2024

पूर्व सैनिकों और विरांगनाओं का डाटा होगा अपडेट: उपायुक्त

Palwal/Alive News: उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला सैनिक एवं अर्धसैनिक कल्याण विभाग नरेश नरवाल ने बताया कि जिला पलवल के सभी पूर्व सैनिकों व उनकी विरांगनाओं के डाटा ऑनलाइन अपडेट किया जाना है। जिसके लिए जिला पलवल के सभी पूर्व सैनिक व उनकी विरांगनाओं के दस्तावेजों की अति आवश्यकता है।

नरेश नरवाल ने बताया कि इन दस्तावेजों में डिस्चार्ज बुक, पैंशन बुक, पी.पी.ओ., आधार कार्ड,पैन कार्ड, बैंक पास बुक, परिवार पहचान-पत्र व परिवार के सभी आश्रित सदस्यों के आधार कार्ड की प्रति अतिआवश्यक है। अत: जिला पलवल के सभी पूर्व सैनिक व उनकी वीरांगनाओं से अनुरोध है कि उपरोक्त दस्तावेज जल्द से जल्द कार्यालय, जिला सैनिक एवं अर्धसैनिक कल्याण विभाग, पुराना कोर्ट परिसर, पलवल में अवश्य जमा करवाएं। जिससे समय से पूर्व सभी का डाटा ऑनलाइन अपडेट किया जा सके व

सरकार द्वारा मिलने वाली सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सके। उपायुक्त ने बताया कि अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस में जिला सैनिक एवं अर्ध सैनिक कल्याण विभाग, पलवल के दूरभाष नम्बर-01275-297790 अथवा मोबाइल नम्बर 8607869090 पर सम्पर्क कर सकते हैं।