Faridabad/Alive News: सरकार द्वारा जारी आदेशों की पालना में शहरी स्थानीय निकाय विभाग द्वारा एनडीसी पोर्टल पर संपत्ति कर का डाटा लाइव किया गया है। डाटा में किसी भी प्रकार के संशोधन की प्रक्रिया के प्रति जागरूकता के लिए वार्ड वाइज कैम्पों का आयोजन किया जाएगा। एनआईटी एक में वार्ड नंबर 12 के लिए एनएच-1 पर शनिवार 22 अप्रैल को, वार्ड नंबर 11 के लिए रविवार 23 अप्रैल को एनएच-2 पर कैम्पों का आयोजन किया जाएगा।
इसी प्रकार एनआईटी 2 में वार्ड नंबर 14 के लिए 22 अप्रैल को एनएच-5 स्थित बारात घर में, वार्ड नंबर 16 के लिए नगर निगम ऑडिटोरियम, वार्ड नंबर 18 के लिए ओमेक्स क्लब टावर, वार्ड नंबर 20 के लिए लक्ष्मी नारायण मंदिर ब्लॉक (ए) में तथा रविवार 23 अप्रैल को वार्ड नंबर 15 के लिए एनएच-3 स्थित स्पोर्ट्स कंपलेक्स में, वार्ड नंबर 17 के लिए कम्युनिटी सेंटर में, वार्ड नंबर 19 के लिए सेक्टर 21सी स्थित कम्युनिटी सेंटर में व वार्ड नंबर 21 के लिए लक्कड़पुर स्थित सरकारी स्कूल में कैम्पों का आयोजन किया जाएगा। उपायुक्त ने बताया कि वार्ड नंबर 7 के लिए जवाहर कॉलोनी के 60 फीट रोड स्थित श्रीराम मंदिर में, वार्ड नंबर 8 के लिए डबुआ कॉलोनी के कम्युनिटी सेंटर में, वार्ड नंबर 2 के लिए एनआईटी जोन 3 नगर निगम कार्यालय में शनिवार 22 अप्रैल को कैंपों का आयोजन किया जाएगा।
वार्ड नंबर 3 व 4 के लिए संजय कॉलोनी के कम्युनिटी सेंटर सेक्टर 22-23 में 23 अप्रैल को, वार्ड नंबर 5 व 6 के लिए पर्वतीय कॉलोनी के जल घर में 23 अप्रैल को, वार्ड नंबर 2 के लिए फरीदाबाद नगर निगम एनआईटी जोन 3 कार्यालय में 22 अप्रैल को आयोजन किया जाना है। वार्ड नंबर 10 व 11 के लिए आईपी एक्सटेंशन सेक्टर 49 में 23 अप्रैल को आयोजन किया जाएगा।
ओल्ड 1 के अंतर्गत आने वाले वार्डों में से 22 अप्रैल को वार्ड नंबर 30 के लिए कम्युनिटी सेंटर 19, वार्डनंबर 33 के लिए सर छोटूराम लाइब्रेरी सेक्टर 11, वार्डनंबर 28 के लिए अंबेडकर भवन, विकास नगर, भारत कॉलोनी,वार्ड नंबर 29के लिए बहरे धर्मशाला न्यू बस एलवा कॉलोनी में कैम्पों का आयोजन किया जाएगा।
साथ ही 23 अप्रैल को वार्ड नंबर 34 के लिए ट्यूबवेल नंबर 10 वार्ड कार्यालय सेक्टर 7, वार्ड 31 के लिए कम्युनिटी सेंटर 16 कम्युनिटी सेंटर 14, वार्डनंबर 32 के लिए कम्युनिटी सेंटर 15 में कैम्पों का आयोजन किया जाएगा।ओल्ड 2 में 22 अप्रैल को वार्ड 22 नगर निगम कार्यालय सेक्टर 37, वार्ड 23 के लिए वार्ड ऑफिस सूर्य नगर व वार्ड 27 के लिए वार्ड नंबर 27 ऑफिस सेक्टर 28 में कैंप का आयोजन किया जाएगा।
साथ ही 23 अप्रैल को वार्ड 24 के लिए वार्ड नंबर 24 कार्यालय, वार्ड 25 के लिए वार्ड नंबर 25 कार्यालय, वार्ड 26 के लिए वार्ड नंबर 26 कार्यालय में कैंप का आयोजन किया जाएगा। बल्लभगढ़ 1 में 22 अप्रैल को वार्ड नंबर एक व दो के लिए वार्ड ऑफिस एक और दो जलघर सेक्टर 25, वार्ड 36 के लिए एमसीएफ ऑफिस बल्लभगढ़ में कैंप का आयोजन किया जाएगा।
साथ ही 23 अप्रैल को वार्ड 39 के लिए लोकदीप पब्लिक स्कूल मोहना रोड बल्लभगढ़ और वार्ड 40 के लिए एसडीएम हिंदू हाई स्कूल सुभाष कॉलोनी बल्लभगढ़ में कैंप का आयोजन किया जाएगा। बल्लभगढ़ २ वार्ड नंबर 35 के लिए कम्युनिटी सेंटर सेक्टर 3 में 22 अप्रैल व 23 अप्रैलको आयोजन किया जाएगा। वार्ड नंबर 36 केलिए श्री राम कृष्ण देव मंदिर नियर कुंदन वैली स्कूल कुंदन कॉलोनी में 22 अप्रैल को आयोजन किया जाएगा। वार्ड 37 के लिए उमा भारती स्कूल भगत सिंह कॉलोनी में 23 अप्रैल को कैंप का आयोजन किया जाएगा।