January 24, 2025

डेंगू, मलेरिया का बढ़ता जा रहा है खतरा : डा. ब्रह्मदीप

Palwal/Alive News : सिविल सर्जन डा. ब्रह्मदीप ने बताया कि जिले में लगातार डेंगू के मरीज सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग का डोर टू डोर अभियान लगातार जारी है। अभी तक स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा डेंगू के 1132 सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें से 44 मरीज पोजिटिव पाए गए थे। इसी के साथ मलेरिया के 1 लाख 20 हजार 117 लोगों की जांच अब तक हो चुकी है, जिनमें से 3 पोजिटिव पाए गए थे। जिले में डेंगू, मलेरिया, चिकिनगुनिया, वायरल बुखार आदि के रोगियों की पहचान के लिए स्वास्थ्य विभाग की 108 टीमें पिछले लगभग 1 महीने से डोर टू डोर सर्वे अभियान चलाए हुए हैं। अभी तक विभाग की टीम ने 4 लाख 65 हजार 107 घरों को कवर किया है।

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से किए जा रहे है प्रयास
स्वास्थ्य विभाग जहां डेंगू रोगियों की पहचान के लिए लगातार सैंपलिंग सर्वे अभियान चला रहा है, वहीं दूसरी ओर मच्छरों के लारवा की तलाश में भी विभाग घरों में जांच कर रहा है, जिन घरों में मच्छर का लारवा मिल रहा है, विभाग उन घरों में नोटिस जारी कर रहा है। साथ ही साथ सफाई के लिए भी लोगों को जागरूक कर रहा है। विभाग की टीमों ने अभी तक जिले में 6 हजार 96 स्थानों पर मच्छर का लारवा मिल चुका है। इन सभी घरों के मालिकों को नोटिस जारी किए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम की तरफ से मलेरिया के भी ्र लाख 20 हजार 117 जांच की जा चुकी है, जिनमें से तीन पॉजिटिव पाए गए हैं और वह ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं।