January 24, 2025

सूरजकुंड मेले में आयोजित प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने लिया हिस्सा

Faridabad/Alive News: 36 वें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेला में स्कूली बच्चों को भी अपनी कला का प्रदर्शन करने का मौका दिया जा रहा है। शुक्रवार को मेला परिसर में जिला प्रशासन फरीदाबाद की ओर से विभिन्न स्कूली विद्यार्थियों की जूनियर व सीनियर श्रेणी में प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई गई। इन प्रतियोगिताओं में विभिन्न स्कूली विद्यार्थी अपने तल्लीनता के साथ प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला के तहत सूरजकुंड मेला प्राधिकरण द्वारा मेला परिसर में गु्रप डांस प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई। इस प्रतियोगिता में 50 स्कूलों के 678 विद्यार्थियों ने भाग लिया। जूनियर वर्ग के समूह नृत्य मुकाबले में अरावली इंटरनेशनल स्कूल के आदित्य, वैभव, अभिउदय, जानवी शर्मा, जानवी माथुर, सौम्या, जतिन, गतिक, नैतिक, कार्तिकेय, लक्ष्य व रिभव की टीम ने पहला, न्यू जॉन फ. कैंडी पब्लिक स्कूल की छात्रा ईशा, मानसी, दया, तान्या, सुहाना, तेजस्विनी, काजल, हिमांशी, यशिका, भूमिका, तुसिना और तनुज की टीम ने दूसरा तथा शक्तिपीठ पब्लिक स्कूल के गुरप्रित, रितिका, तुलसी, गितिका, खुशी, दिया, शिवानी, कवलजीत, हर्षिता, वंशिका, दुर्गेश और नीलू की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

इसी विधा के सीनियर वर्ग में कमला नेहरू पब्लिक स्कूल के तर्णजोत, भावना, चारू, प्रिया, काम्या, निशा, विनिता, रोशनी, अक्शा, गुरदीप, ज्योति और पारूल की टीम ने पहला, अरावली इंटरनेशनल स्कूल की सरव्या, परिधि, यावि, भव्या, निमिशा, हिमांशी, तनीषा, सोनाक्षी, उर्वशी और पारी की टीम ने दूसरा तथा राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय की छात्रा ओमिनी, दिपाली, अंजली, लक्ष्मी, लक्ष्मी, पल्लवी, प्रिति, अंशिका, वंशिका, प्रियंका, अंजलि और प्रियंका रानी की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।