Faridabad/Alive News : जिला बाल कल्याण परिषद, फरीदाबाद द्वारा बाल दिवस समारोह के उपलक्ष्य में समूह नृत्य प्रतियोगिता व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिताओ का शुभारम्भ अनिल मलिक, जिला बाल कल्याण अधिकारी, फरीदाबाद ने दीप प्रज्जवलित करके किया। समूह नृत्य के दोनो ग्रुपो में 20 स्कूलों के बच्चो ने भाग लिया और रंगोली प्रतियोगिता के दोनो ग्रुपो में 40 स्कूलो के बच्चो ने भाग लिया।
अनिल मलिक जिला बाल कल्याण अधिकारी, फरीदाबाद ने बताया कि समुह नृत्य प्रतियोगिताओ के दोनो ग्रुपों में प्रथम व द्वितीय विजेता बच्चे जोऩल लेवल प्रतियोगिता में भाग लेगें तथा रंगोली के प्रथम विजेता बच्चे स्टेट लेवल प्रतियोगिता मे भाग लेगें।
जिला स्तर पर विजेता प्रथम, द्वितीय, तृतीय व सांत्वना पुरस्कार वाले बच्चो को बाल दिवस समारोह, 14 नवम्बर 2016 को 10.00 बजे बाल भवन में सम्मानित किया जाएगा। समूह नृत्य प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका डॉ. रूद्रदत्त् शर्मा, रविन्द्र कुमार, व रूप किशोर शर्मा ने बड़ी निष्पक्षता से निभाई तथा रंगोली प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका वीरभान, सुखबीर दहीया व सतीश ने निभाई।
इस अवसर पर अनिल मलिक, जिला बाल कल्याण अधिकारी ने सभी विजेता बच्चो को बधाई दी तथा संदेश दिया की इन प्रतियोगिताओ से बच्चो का मानसिक विकास व मनोबल बढ़ता हैं। अत: सभी स्कूलो को इनमें भाग लेना चाहिए। इस अवसर पर महेश रावत, सामाजिक कार्यकर्ता व अर्पना, सुमन जुन, प्रिसिपंल, आगंनवाड़ी केद्र, राधा लखानी, अरूना अरोड़ा, सुमित शर्मा इत्यादि उपस्थित रहें। उदयचंद ने मंच संचालक किया तथा सभी का आभार व्यक्त किया। अन्त में सभी बच्चो को रिफरेशमेंट बाटी गई।