January 23, 2025

ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसल का मुख्यमंत्री ने लिया जायजा

Bhiwani/Alive News: हरियाणा में हुई बारिश-ओलावृष्टि से 1.30 लाख किसानों को नुकसान हुआ है। सरकार के पोर्टल पर प्रभावित किसानों ने मुआवजे के लिए आवेदन में यह आंकड़े सामने आए हैं।

पोर्टल पर आए आंकड़ों के अनुसार, सूबे में 7.30 लाख एकड़ भूमि की फसल को नुकसान हुआ है। मुख्यमंत्री इन दिनों भिवानी जिले के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने किसानों को आश्वस्त किया है कि सरकार आए आवेदनों का फिजिकल वेरिफिकेशन कराकर मई में मुआवजा देगी।

भिवानी जिला के दौरे के दौरान तिगड़ाना गांव में खेतों में मौजूद किसानों से बातचीत करने के लिए मुख्यमंत्री, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जेपी दलाल के साथ उनके खेत में पहुंचे। खेत में बारिश के चलते खराब हुई फसल का उन्होंने जायजा लिया।

किसानों से बातचीत करते हुए कहा कि मेरी फसल- मेरा ब्योरा पोर्टल सरकार ने खोल दिया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रभावित किसानों को आश्वस्त किया कि सरकार किसान की हर परिस्थिति में उनके साथ खड़ी है। उन्होंने किसानों का आह्वान किया कि खराब हुई फसल से जितना अनाज बच सकेगा उसको बचाने के लिए भी प्रयास करें। उन्होंने धनाना गांव में स्थित अनाज खरीद के लिए बने सब यार्ड का भी निरीक्षण किया।

25 से 100% तक नुकसानतेज आंधी के साथ हुई बरसात ने खेतों में गेहूं की फसल को पूरी तरह से बिछा दिया है। जिसके कारण गेहूं की फसल में 50 से 100 प्रतिशत तक नुकसान दर्ज किया गया है। कुछ जिले ऐसे हैं जहां के किसानों की फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई है।

हालांकि सरकार की ओर से यह दावा किया जा रहा है कि प्रभावित किसानों की हर संभव मदद की जाएगी।